DMCA.com Protection Status गलती से मिला था ‘राहुल’ नाम, टैटू बनवाने का शौक,कारों-घड़‍ियों के हैं दीवाने – News Market

गलती से मिला था ‘राहुल’ नाम, टैटू बनवाने का शौक,कारों-घड़‍ियों के हैं दीवाने

गलती से मिला था 'राहुल' नाम, टैटू बनवाने का शौक,कारों-घड़‍ियों के हैं दीवाने

[ad_1]

नई दिल्‍ली. 31 वर्ष के केएल राहुल (KL Rahul) को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया (Team India) के तीसरे स्‍टार बैट्समैन का रुतबा हासिल है. तीनों फॉर्मेट की टीम में वे फिट बैठते हैं. मुश्किल क्षणों में जहां कई बार वे टीम के ‘संकटमोचक’ बने हैं, वहीं जरूरत पड़ने पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए स्‍कोर को तेजी से बढ़ाने के रोल में भी खरे उतरे हैं. राहुल मैदान में हर तरफ स्‍ट्रोक लगाने में सक्षम हैं. वे गेंद को काफी लेट खेलते हैं, ऐसे में उनके खिलाफ फील्‍ड सजाना आसान नहीं होता. ‘परफेक्‍ट टीममैन’ राहुल वर्ल्‍डकप 2023 में विकेटकीपर के रोल में भी नजर आए थे, इस कारण टीम की बैटिंग को मजबूती मिली. कई मैचों में वे पारी की शुरुआत भी कर चुके हैं.

बल्‍लेबाजी कौशल और खेल को लेकर इसी ‘अडाप्‍टबिलिटी’ ने राहुल को भारतीय खेल जगत का बड़ा ब्रांड बनाया है. क्रिकेट उनके लिए शोहरत और दौलत कमाने का जरिये बनी है. देश के लिए और आईपीएल में क्रिकेट खेलकर वे हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. कई कंपनियों के ब्रांड को प्रमोट करके भी वे अच्‍छी खासी राशि कमाते हैं.

KL Rahul's love of tattoos, KL Rahul, KL Rahul Life style, KL Rahul net worth, KL Rahul car collcction, KL Rahul injury, Team India, Athiya Shetty, केएल राहुल का टैटू प्रेम, केएल राहुल की लाइफ स्‍टाइल, केएल राहुल, केएल राहुल नेटवर्थ, टीम इंडिया, केएल राहुल की इंजुरी,अथिया शेट्टी

विभिन्‍न रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल की नेटवर्थ करीब 95 करोड़ रुपये है. रॉयल लाइफ जीने वाले कन्‍नूर लोकेश राहुल को टैटू बनवाने और म्‍यूजिक सुनने का शौक है. पीठ पर उन्‍होंने अपने पैट डॉग सिम्‍बा का फेस बनवाने के अलावा उसका नाम लिखवा रखा है. बांह पर उन्‍होंने ट्रायबल टैटू बनवाया है.

एक ही मैच में ब्रैडमैन के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से चूके थे वीरू, यह था कारण

KL Rahul's love of tattoos, KL Rahul, KL Rahul Life style, KL Rahul net worth, KL Rahul car collcction, KL Rahul injury, Team India, केएल राहुल का टैटू प्रेम, केएल राहुल की लाइफ स्‍टाइल, केएल राहुल, केएल राहुल नेटवर्थ, टीम इंडिया, केएल राहुल की इंजुरी

पिता की गलती से नाम के साथ जुड़ गया था ‘राहुल’
कर्नाटक के मेंगलोर शहर में 18 अप्रैल 1992 को जन्‍मे राहुल के पिता केएन लोकेश क्रिकेट के शौकीन और भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर के जबर्दस्‍त प्रशंसक थे. वे अपने बेटे को भी गावस्‍कर के बेटे (रोहन) का नाम देना चाहते थे लेकिन इस महान क्रिकेटर के बेटे का नाम उन्‍हें भूलवश रोहन की जगह राहुल याद रहा. ऐसे में केएल के नाम के आगे ‘रोहन’ के बजाय ‘राहुल’ जुड़ गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में असिस्‍टेंट मैनेजर के तौर पर सेवा दे रहे राहुल कॉमर्स ग्रेजुएट हैं.

क्रिकेटर जो तेज गेंदबाज थे और स्पिनर भी, इंटरनेशनल मैचों में निभाया ‘डबल रोल’

मां काफी समय ताना देती रहीं

KL Rahul's love of tattoos, KL Rahul, KL Rahul Life style, KL Rahul net worth, KL Rahul car collcction, KL Rahul injury, Team India, केएल राहुल का टैटू प्रेम, केएल राहुल की लाइफ स्‍टाइल, केएल राहुल, केएल राहुल नेटवर्थ, टीम इंडिया, केएल राहुल की इंजुरी

राहुल के पिता नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी कर्नाटक (NITK) के डायरेक्‍टर रह चुके हैं जबकि उनकी मां राजेश्‍वरी मेंगलोर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रही हैं. राहुल की बहन भावना भी इंजीनियर है. राहुल ने एक बार टीवी शो ‘काफी विद करण’ में बताया था, ‘मेरे मां और पिता दोनों एकेडमिक लाइन से हैं, ऐसे में मां इस बात से नाखुश रहती थी कि मेरे पास इंजीनियरिग डिग्री नहीं है. इस पर मैंने उनसे कहा – मैं देश के लिए खेलता हूं और आप अभी भी खुश नहीं हो.’

KL Rahul's love of tattoos, KL Rahul, KL Rahul Life style, KL Rahul net worth, KL Rahul car collcction, KL Rahul injury, Team India, Athiya Shetty, केएल राहुल का टैटू प्रेम, केएल राहुल की लाइफ स्‍टाइल, केएल राहुल, केएल राहुल नेटवर्थ, टीम इंडिया, केएल राहुल की इंजुरी,अथिया शेट्टी

राहुल ने पिछले साल जनवरी में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की है.अथिया के पिता सुनील शेट्टी भी बॉलीवुड एक्‍टर हैं. यह जोड़ी कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रही है, लेकिन इन्‍होंने खुलकर कभी अपने र‍िश्‍ते पर बात नहीं की.

पांचवां मैच, एक जैसा स्‍कोर और…,एमएस धोनी के करियर से जुड़ा है अजब संयोग

बीसीसीआई का B ग्रेड का कांट्रेक्‍ट

KL Rahul, KL Rahul net worth, KL Rahul cars, KL Rahul life style, KL Rahul news, KL Rahul t20 debut, who is KL Rahul, KL Rahul wife, KL Rahul ipl 2024, KL Rahul ipl team, KL Rahul struggle story, KL Rahul lucknow supergiants team, KL Rahul ipl team 2024, KL Rahul age, KL Rahul ipl price 2024, KL Rahul ipl, KL Rahul century in ipl, KL Rahul gf, KL Rahul ipl salary, KL Rahul ipl runs, KL Rahul wife name, KL Rahul records, KL Rahul house, KL Rahul father, KL Rahul under 19, KL Rahul family, केएल राहुल, केएल राहुल कुल संपत्ति

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राहुल को अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 तक ग्रेड ए में रखा था लेकिन इंजुरी व लगातार खराब प्रदर्शन के चलते मार्च 2023 में उनका ग्रेड बी कर दिया गया. बी ग्रेड के क्रिकेटर को सालाना तीन करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा इन्‍हें हर टेस्‍ट के लिए 15 लाख , हर वनडे के लिए छह लाख और हर टी20I के लिए 3 लाख रुपए की राशि मिलती है. राहुल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की कप्‍तानी करते नजर आएंगे जिसने 2022 में 17 करोड़ रुपये की राशि में उन्‍हें अपने साथ जोड़ा है. LSG से जुड़ने से पहले वे आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्‍स की टीम से भी खेल चुके हैं.

‘मिस यूनिवर्स’ और ग्रैंडस्‍लैम चैंपियन का इश्‍क,पहली शादी टूटी तो बनीं सहारा

प्‍यूमा सहित कई ब्रांड को करते हैं प्रमोट

KL Rahul's love of tattoos, KL Rahul, KL Rahul Life style, KL Rahul net worth, KL Rahul car collcction, KL Rahul injury, Team India, Athiya Shetty, केएल राहुल का टैटू प्रेम, केएल राहुल की लाइफ स्‍टाइल, केएल राहुल, केएल राहुल नेटवर्थ, टीम इंडिया, केएल राहुल की इंजुरी,अथिया शेट्टी

राहुल जिन ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं उनमें प्‍यूमा, रेड बुल, बोट, टाटा नेक्‍सोन, बियर्डो, जेनोविट और रियलमी प्रमुख हैं. आरबीआई के एड में भी वे उमेश यादव और शाहबाज नदीम जैसे प्‍लेयर्स के साथ दिखाई देते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलोर के लाखों की कीमत के आलीशान अपार्टमेंट में राहुल रहते हैं. इसके अलावा गोवा में 7 हजार स्‍क्‍वेयर फीट का विला ‘Milana’ भी उन्‍होंने खरीदा है. क्रिकेट के अलावा टेनिस और फुटबॉल खेलना भी राहुल को पसंद है. मेनचेस्‍टर यूनाइटेड के डाईहार्ड फेन राहुल की पसंदीदा स्‍पोर्ट्स पर्सनालिटी उसेन बोल्‍ट, रोजर फेडरर और डेविड बेकहेम हैं.

क्रिकेटर जिन्‍होंने बॉलर के तौर पर की शुरुआत, बन गए बेहतरीन बैटर

लेम्‍बोर्गिनी सहित कई कारों के मालिक

KL Rahul's love of tattoos, KL Rahul, KL Rahul Life style, KL Rahul net worth, KL Rahul car collcction, KL Rahul injury, Team India, Athiya Shetty, केएल राहुल का टैटू प्रेम, केएल राहुल की लाइफ स्‍टाइल, केएल राहुल, केएल राहुल नेटवर्थ, टीम इंडिया, केएल राहुल की इंजुरी,अथिया शेट्टी

राहुल के पास कई कारें हैं. जानकारी के अनुसार, उनके कारों के कलेक्‍शन में करीब 5 करोड़ रुपये की लेम्‍बोर्गिनी ह्युराकेन स्‍पाइडर, करीब तीन करोड़ रुपये की एस्‍टन मार्टिन DB11, ऑडी R8, रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्‍ल्‍यू 5 सीरीज की कार शामिल हैं. इस क्रिकेटर के कलेक्‍शन में रोलेक्‍स, पेनेरई और ऑडेमर्स पिगिक्‍वट रॉयल ओक जैसी वॉचेज शामिल हैं.

मजहब की दीवार बनी थी अड़चन, ‘चक दे इंडिया’ गर्ल ने ‘जेड’ को किया था ‘बोल्‍ड’

वनडे में 50 के औसत से बनए हैं 2820 रन

KL Rahul's love of tattoos, KL Rahul, KL Rahul Life style, KL Rahul net worth, KL Rahul car collcction, KL Rahul injury, Team India, Athiya Shetty, केएल राहुल का टैटू प्रेम, केएल राहुल की लाइफ स्‍टाइल, केएल राहुल, केएल राहुल नेटवर्थ, टीम इंडिया, केएल राहुल की इंजुरी,अथिया शेट्टी

दिसंबर 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्‍ट खेलकर इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले राहुल ने अब तक 50 टेस्‍ट, 75 वनडे और 72 टी20 खेले हैं. इंजुरी के चलते उन्‍हें कई बार टीम से बाहर रहना पड़ा है. टीम इंडिया के कप्‍तान की भी जिम्‍मेदारी निभा चुके राहुल ने टेस्‍ट क्रिकेट में 34.08 के औसत से 2863, वनडे में 50.35 के औसत से 2820 और टी20 में 37.75 के औसत से 2265 रन बनाए हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में आठ, वनडे में 7 और टी20I के दो शतक वे लगा चुके हैं.

वर्ल्‍डकप 2023 के 11 मैचों में राहुल ने 75.33 के औसत और 90.76 के स्‍ट्राइक रेट से उन्‍होंने 452 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल था. दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में वे अच्‍छे टच में नजर आए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्‍ट की सीरीज में एक शतक लगाने के साथ ही इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के हैदराबाद टेस्‍ट में भी उन्‍होंने 86 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन इसके बाद चोट के कारण बाहर होना पड़ा.

Tags: Athiya shetty, KL Rahul, Off The Field

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *