DMCA.com Protection Status क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी…छत्तीसगढ़ में लगा समर कैंप, बिल्कुल फ्री होगा आवेदन – News Market

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी…छत्तीसगढ़ में लगा समर कैंप, बिल्कुल फ्री होगा आवेदन

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी...छत्तीसगढ़ में लगा समर कैंप, बिल्कुल फ्री होगा आवेदन

[ad_1]

लखेश्वर यादव/ जांजगीर-चांपा: जिला मुख्यालय जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चांपा द्वारा 21 अप्रैल से पेंड्री में स्थित मिनी स्टेडियम में क्रिकेट समर कैंप का आयोजन किया गया है. क्रिकेट के लिए यह समर कैंप मुफ्त है. साथ ही यह कैंप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को नाश्ता भी दिया जाता है. अगर आप भी क्रिकेट खेलने के शौकीन है तो इस समर कैंप में शामिल हो सकते है.

क्रिकेट संघ के राजेश राठौर ने बताया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चांपा सचिव पद्मेश शर्मा के निर्देश पर संघ द्वारा पेंड्री में स्थित मिनी स्टेडियम में क्रिकेट समर कैंप लगाया गया है. इस समर कैंप में जिला मुख्यालय के बच्चें के साथ ही अकलतरा, शिवरीनारायण, सक्ती, बाराद्वार से खिलाड़ी पहुंचकर समर कैंप में पहुंच रहे हैं. यह समर कैंप लगभग 1 से डेढ़ महीने तक चलेगी. उन्होंने बताया अभी तक जिन खिलाड़ियों ने समर कैंप के लिए पंजीयन नहीं कराया है. वह 30 अप्रैल तक अपना पंजीयन करा सकते हैं और इस समर कैंप में भाग ले सकते हैं. यह समर कैंप सुबह6:30 से 9:30 बजे तक खिलाड़ियों को बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, कीपिंग सभी का बेहतर तरीके से सिखाया जा रहा है. हर शनिवार और रविवार को खिलाडियों का मैच कराया जाएगा. जिससे यह खिलाड़ी आगे चलकर अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 के इवेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसके लिए बेस तैयार कर रहे है और इन सभी खिलाड़ियों को अच्छा से अच्छी सुविधाएं मिल सके.

यह भी पढ़ें- 15 जिलों में थी दुकानें, शराब बंदी में खत्म हुआ कारोबार, शुरू की बागवानी, ₹6 लागत..₹2000 का हो रहा मुनाफा

समर कैंप के लिए मुफ्क पंजीयन
कोच राजेश राठौर ने बताया कि यह समर कैंप पूर्णता मुफ्त है, जिसको जिला क्रिक्रेट एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है. जो छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की बॉडी है. जो बीसीसीआई से पंजीकृत संस्था है. समर कैंप में पंजीयन के लिए खिलाडियों को फ्रॉम दिया गया है. जिसके साथ खिलाड़ी का फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, आधारकार्ड और लास्ट क्लास की मार्कशीट सबमिट करके जमा करना होगा.

जिले में पहली बार वेटरन खिलाड़ियों की टीम
जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चांपा द्वारा 21 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से वेटरन (40+उम्र) क्रिकेट खिलाड़ियों का सिलेक्शन ट्रायल रखा गया था. इस सिलेक्शन ट्रायल में 20 से 25 वेटरन खिलाड़ी पहुंचे हुए थे. उन खिलाड़ियों का जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ट्रायल लिया गया. ट्रायल पश्चात वेटरन खिलाड़ियों का कैंप 25 अप्रैल से सुबह 6:30 बजे से पेंड्री स्थित मिनी स्टेडियम में लगाया जाएगा. इन खिलाड़ियों को तैयार कर आगे होने वाली वेटरनरी क्रिकेट प्रतियोगिता में पहली बार जांजगीर चांपा जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

Tags: Chhattisagrh news, Cricken news, Local18, Sports news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *