DMCA.com Protection Status कोहली कोलंबो के बादशाह, जड़ा लगातार चौथा शतक, वनडे की 47वीं सेंचुरी भी पूरी – News Market

कोहली कोलंबो के बादशाह, जड़ा लगातार चौथा शतक, वनडे की 47वीं सेंचुरी भी पूरी

कोहली कोलंबो के बादशाह, जड़ा लगातार चौथा शतक, वनडे की 47वीं सेंचुरी भी पूरी

[ad_1]

हाइलाइट्स

विराट कोहली कोलंबो के बादशाह.
जड़ा लगातार चौथा शतक.
वनडे की 47वीं सेंचुरी भी पूरी.

नई दिल्ली. भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 47वां शतक पूरा कर लिया है. 34 वर्षीय बल्लेबाज का आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है. इससे पहले उन्होंने अपने तीन शतक श्रीलंकाई टीम के खिलाफ लगाए थे. वहीं चौथा शतक उनके बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ निकला है.

कोहली ने 71 गेंदों में पूरा किया शतक:

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ फिलहाल 84 गेंद में 119.04 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से छह चौके एवं दो बेहतरीन छक्का निकला है. भारतीय टीम का स्कोर 45 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 300 रन है. कोहली के साथ केएल राहुल (95) मैदान में जमे हुए हैं.

पाकिस्तान से पहले कोलंबो में कोहली की पिछली 3 पारियां:

आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली की तूती बोलती है. आज की पारी से पहले पिछले तीन पारियों में भी वह उम्दा बल्लेबाजी करते हुए लगातार शतक लगाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान वह दो बार नाबाद रहे थे.

भारतीय दिग्गज ने पहले पहल 31 जुलाई साल 2012 में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ सैकड़ा जमाया. इस मुकाबले में वह 119 गेंद में नाबाद 128 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक शानदार छक्का निकला था.

दूसरी बार वह इस मैदान पर 31 अगस्त साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ही उतरे. इस दौरान भी उनका बल्ला जमकर चला. उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन कूट डाले थे. इस बीच उनके बल्ले से 17 चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले थे.

तीसरी बार वह इस मैदान पर चार दिन बाद तीन सितंबर 2017 को बल्लेबाजी के लिए आए. इस बार भी उनका बल्ला श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ जमकर चला. उन्होंने अपनी टीम के लिए 116 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 110 रन बनाए. इस बीच उनके बल्ले से नौ चौके निकले.

Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Team india, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *