DMCA.com Protection Status कभी रोहित.. कभी मैक्सवेल, किस महीने में लगी सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी? 4 बल्लेबाजों ने जमाई धाक – News Market

कभी रोहित.. कभी मैक्सवेल, किस महीने में लगी सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी? 4 बल्लेबाजों ने जमाई धाक

कभी रोहित.. कभी मैक्सवेल, किस महीने में लगी सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी? 4 बल्लेबाजों ने जमाई धाक

[ad_1]

हाइलाइट्स

वर्ल्ड कप में तीन बल्लेबाज ठोक चुके डबल सेंचुरी.
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी के मामले में टॉप पर हैं.

नई दिल्ली. वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी, यानि वो दिन जो गेंदबाजों के लिए बुरा सपना साबित होता है. इस फॉर्मेट के इतिहास में अभी तक 11 बल्लेबाज डबल सेंचुरी ठोक चुके हैं. जिसमें वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं. अब इत्तेफाक की बात है कि पूरे साल में 2 महीने ऐसे हैं जहां 4 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में रनों का अंबार लगाया है. इन दोनों महीनों में एक या दो नहीं बल्कि 3-3 डबल सेंचुरी आई हैं.

डबल सेंचुरी की बात हो और भारतीय बल्लेबाजों का नाम न हो, ऐसा बहुत कम रिकॉर्ड्स में देखने को मिलता है. इन 4 बल्लेबाजों की लिस्ट में भी 3 भारतीय बैटर्स के नाम दर्ज हैं. वो दो महीने नवंबर और दिसंबर हैं जब इन 4 बल्लेबाजों ने हल्ला बोला है. पहला नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है. हिटमैन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 3 में से दो डबल सेंचुरी नवंबर के महीने में लगाई थी. उन्होंने 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन ठोक दिए. इसके बाद एक साल बाद 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के सामने 264 रन ठोक डाले. रोहित शर्मा ने एक डबल सेंचुरी दिसंबर में जमाई थी. 13 दिसंबर 2017 को हिटमैन ने श्रीलंका के सामने नाबाद 208 रन ठोक डाले थे.

ईशान किशन और वीरेंद्र सहवाग भी लिस्ट में

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर ताबड़तोड़ अंदाज में दोहरा शतक ठोक दिया था. उन्होंने ये डबल सेंचुरी दिसंबर में ठोकी थी. वहीं, पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 219 रन की पारी खेली थी.

World Cup: 2 टीमें हुई वर्ल्ड कप से बाहर, फिर कैसे पलट दिया 48 साल पुराना इतिहास? थर-थर कांपी वर्ल्ड चैंपियन टीम

रोहित शर्मा के साथ ग्लेन मैक्सवेल शामिल हो चुके हैं. मैक्सवेल ने 7 नवंबर को वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी जमाकर ऐतिहासिक पारी खेली. वे नवंबर में दो डबल सेंचुरी जमाने वाले रोहित शर्मा के साथ शामिल हो चुके हैं. मैक्सवेल वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज साबित हुए हैं.

नवंबर-दिसंबर में लगे दोहरे शतक

1. रोहित शर्मा- 264 बनाम श्रीलंका, 13 नवंबर 2014
2. रोहित शर्मा- 209 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 02 नवंबर 2013
3. ग्लेन मैक्सवेल- 201 बनाम अफगानिस्तान, 7 नवंबर 2023
4. वीरेंद्र सहवाग- 219 बनाम वेस्टइंडीज, 08 दिसंबर 2011
5. ईशान किशन- 2010 बनाम बांग्लादेश, 10 दिसंबर 2022
6. रोहित शर्मा- 208 बनाम श्रीलंका, 13 दिसंबर 2017

Tags: Glenn Maxwell, Ishan kishan, Rohit sharma, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *