DMCA.com Protection Status आर अश्विन का छलका दर्द, WTC Final में तबाही मचाने को थे तैयार – News Market

आर अश्विन का छलका दर्द, WTC Final में तबाही मचाने को थे तैयार

आर अश्विन का छलका दर्द, WTC Final में तबाही मचाने को थे तैयार

[ad_1]

हाइलाइट्स

विंडीज के खिलाफ पहले दिन अश्विन ने 5 विकेट झटके.
वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई.

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले ही दिन अपना जलवा बिखेर दिया और वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 150 रन पर ही सिमट गई. पहले दिन के हीरो रहे आर अश्विन (R Ashwin), वही फिरकी मास्टर जिन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया. इसका नतीजा ये रहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से ही बाहर बिठा दिया गया.

वेस्टइंडीज की पारी को समेटने में अश्विन ने एक के बाद एक ब्रह्मास्त्र विंडीज की टीम पर छोड़े. उन्होंने 5 बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और कई रिकॉर्ड्स बना दिए. पहले दिन के खेल के बाद WTC फाइनल में ड्रॉप होने को लेकर फिरकी मास्टर का दर्द छलका. उन्होंने इस बारे में गहराई से बात की और बताया कि वह फाइनल के लिए पूरी तैयारी में थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लेइंग इलेवन का फैसला अश्विन की उम्मीद से विपरीत रहा. अब विंडीज के खिलाफ पंजा निकालकर उन्होंने कप्तान और कोच को आईना दिखा दिया है.

मुझे बहुत दुख हुआ- आर अश्विन

पहले दिन के खेल के बाद अश्विन ने कहा, ‘डब्लूटीसी फाइनल को लेकर मुझे बहुत दुख हुआ. हम दो बार फाइनल में पहुंचे और नहीं जीत सके, इसके लिए मुझे अंदर से दुख हुआ. अब यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ नई साईकिल की अच्छी शुरुआत करना मेरे लिए काफी अहम था. ऐसा प्रदर्शन करके मैं काफी खुश हूं कि टीम ने नए सीजन की शुरुआत शानदार की है.’

किन इंडियन प्लेयर्स पर लगा चोकर्स का ठप्पा? फैंस के सपनों का किया कत्ल, अब एक और मिला गोल्डन चांस

WTC Final में ड्रॉप होने पर क्या बोले अश्विन?

फाइनल में ड्रॉप होने पर अश्विन ने कहा, ‘मैं इस बारे में पहले भी बात कर चुका हूं. फाइनल के लिए मैं हर तरीके से तैयार था. मैंने फिजिकल प्रैक्टिस भी की थी और प्लान भी बनाए थे. जब आप पूरी तैयारी में हों और अंत में मैच ही न खेलें तो कैसे खुद को साबित कैसे करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस दुनिया में कोई भी क्रिकेटर या कोई भी इंसान ऐसा नहीं है जो बिना किसी गिरावट के ऊंचाइयों से गुजरा हो. जब आप नीचे होते हैं, तो यह आपको दो मौके देता है या तो आप बात करें और इसके बारे में शिकायत करें, फिर नीचे जाएं या आप इससे सीखें, मैं उनमें से हूं जो इससे सीखता है.’

Tags: India vs west indies, R ashwin, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *