DMCA.com Protection Status आज हार्दिक पंड्या पर फैसला! हो सकता है टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान – News Market

आज हार्दिक पंड्या पर फैसला! हो सकता है टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

आज हार्दिक पंड्या पर फैसला! हो सकता है टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है. इस मेगा टूर्नामेंट में उतरने वाली टीम कैसी होगी इसका इंतजार हर किसी को है. जानकारी के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के मुलाकात की थी. 1 से 29 जून तक टी20 विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में किया जाना है.

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब किया जाएगा इसको लेकर खबरें तेज हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के दिल्ली में मुंबई के आईपीएल मुकाबले के दौरान मौजूद होना इसको लेकर उत्सुकता बढ़ाने वाली रही. बताया जा रहा है कि टीम को लेकर चर्चा हो चुकी है और सोमवार 29 अप्रैल को इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा किस तरह की 15 सदस्यीय टीम के साथ उतरना चाहेंगे यह सभी को जानना है.

हार्दिक पंड्या पर सवाल
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. उनको टी20 टीम में जगह दिए जाने को लेकर काफी कुछ सुनने को मिल चुका है. इंडियन एक्सप्रेस ने कुछ पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि हार्दिक अगर गेंदबाजी में करिश्मा करते हैं तो वह टी20 टीम का हिस्सा होंगे वर्ना निराशा हाथ लग सकती है.

9 नाम लगभग पक्का
आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ता 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे. इसमें से 9 नाम ऐसे हैं जिनका चुना जाना पक्का माना जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम 100 फीसदी पक्का है. वहीं विकेटकीपर के तौर ऋषभ पंत की वापसी जबरदस्त रही है. अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को तेज गेंदबाज के तौर पर मौका मिलना भी तय माना जा रहा है.

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Tags: Hardik Pandya, Rahul Dravid, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *