DMCA.com Protection Status World Cup 2023: ‘सो नहीं रहा था’, वायरल फोटो पर साउथ अफ्रीका के कैप्‍टन ने दी सफाई – News Market

World Cup 2023: ‘सो नहीं रहा था’, वायरल फोटो पर साउथ अफ्रीका के कैप्‍टन ने दी सफाई

World Cup 2023: 'सो नहीं रहा था', वायरल फोटो पर साउथ अफ्रीका के कैप्‍टन ने दी सफाई

[ad_1]

हाइलाइट्स

कहा, कैमरे के एंगल के कारण ऐसा अहसास हुआ
कप्‍तानों की मीटिंग में बावुमा का फोटो हुआ था वायरल
इसमें बावुमा को देखकर ऐसा लगा मानो वे झपकी ले रहे हैं

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में भाग ले रही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के कप्‍तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) अहमदाबाद में कप्तानों की बैठक (World Cup Captains Day) के दौरान हुए एक वायरल फोटो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. वायरल हुई फोटो में बावुमा को सिर झुकाए हुए देखा गया था. ऐसा लगा मानो वे झपकी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ कमेंट भी सामने आए थे. बाद में बावुमा ने इस मुद्दे पर सफाई दी है. उन्‍होंने कहा कि वे झपकी नहीं ले रहे थे. कैमरे के एंगल के कारण लोगों का ऐसा अहसास हुआ था.

बता दें, बुधवार को वर्ल्‍डकप में भाग लेने वाले सभी 10 कप्‍तानों ने मीडिया और ब्रॉडकास्‍टर से बातचीत की थी. स्‍वाभाविक रूप से इस दौरान बावुमा भी मौजूद थे. फोटो में वे न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन और श्रीलंका के कप्‍तान दासुन सनाका के बीच में बैठे दिखाई दिए. बैठक के दौरान बावुमा की ‘आंखें बंद किए, जैसी मुद्रा में तस्‍वीरें सामने आई तो लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया. बार्मी आर्मी ने X (पूर्व नाम ट्विटर) पर बावुमा की तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा था,’तेंबा बावुमा वर्ल्‍डकप के कप्‍तानों की बैठक में सो गए हैं.’

World Cup Captains Day: सबकुछ भूल जाओ… वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाओ, कैप्टन रोहित की साथियों को सलाह

‘कभी खत्‍म न होने वाली लव स्‍टोरी’, शिखर धवन ने पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स की फील्डिंग का वीडियो शेयर कर ली चुटकी

एक पोस्‍ट में तो यह भी कहा गया कि कार्यक्रम बोरिंग था. सैफ अहमद नाम के यूजर ने लिखा, ‘कप्‍तानों को बैठक के लिए सिर्फ 40 मिनट मिले, कोई कप्‍तान बराबरी से इसमें शामिल नहीं दिखा, पूरी तरह से भारत vs पाकिस्‍तान मैच को लेकर सवाल हुए. तेंबा बावुमा सो रहे हैं, वर्ल्‍डकप के लिए कोई ओपनिंग सेरेमनी भी नहीं है.’इसके बाद वायरल फोटो पर दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान का स्‍पष्‍टीकरण सामने आया.उन्‍होंने कहा, ‘मैं सो नहीं रहा था. कैमरे के एंगल के कारण ऐसा अहसास हुआ. कैमरे के एंगल को इसका दोष दिया जा सकता है.’

गौरतलब है कि वर्ल्‍डकप 2023 का शुभारंभ गुरुवार 5 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड (England vs New Zealand))के मैच से हो रहा है.इस बार भी वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. यानी सभी 10 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 9-9 मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे जबकि खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा.

Tags: Cricket news, South Africa Cricket, Temba Bavuma, World cup 2023



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *