DMCA.com Protection Status World Cup 2023: गत चैंपियन पहले ही मैच में चित, जानें कब-कब हुआ ऐसा – News Market

World Cup 2023: गत चैंपियन पहले ही मैच में चित, जानें कब-कब हुआ ऐसा

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने चैंपियन इंग्लैंड की निकाली हेकड़ी, 9 विकेट से रौंदकर वनडे वर्ल्ड कप में मचाया हाहाकार

[ad_1]

हाइलाइट्स

1983 में इंडीज टीम अपने पहले ही मैच में भारत से हारी थी
1992 के वर्ल्‍डकप में ऑस्‍ट्रेलिया को न्‍यूजीलैंड ने दी थी शिकस्‍त
वर्ल्‍डकप 1999 में गत विजेता श्रीलंका को इंग्‍लैंड ने हराया था

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत हुई है. गत विजेता इंग्‍लैंड की टीम को अपने पहले ही मैच में ऐसी करारी हार मिली है जो उसे लंबे अरसे तक याद रहेगी. न्‍यूजीलैंड की टीम ने जोस बटलर की टीम (England vs New Zealand)को 9 विकेट से पराजित किया. कीवी टीम ने यह एकतरफा जीत ऐसी स्थिति में हासिल की जब उनके नियमित कप्‍तान केन विलियमसन घुटने की चोट के कारण मैच में नहीं खेल रहे थे.

गुरुवार के मैच में इंग्‍लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 282 रनों का अच्‍छा स्‍कोर बनाया था लेकिन न्‍यूजीलैंड के लिए डेवोन कोनवे (Devon Conway)ने नाबाद 152 और भारतीय मूल के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने नाबाद 123 रनों की पारी खेलकर मैच पूरी तरह एकतरफा बना दिया. कीवी टीम ने महज 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था. रचिन रवींद्र प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

क्रिकेट वर्ल्‍डकप (वनडे) में यह चौथा मौका है जब गत चैंपियन टीम को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले वर्ष 1983 के वर्ल्‍डकप में भारतीय, 1992 के वर्ल्‍डकप में न्‍यूजीलैंड और 1999 के वर्ल्‍डकप में इंग्‍लैंड की टीम, अपने पहले मैच में गत विजेता को हरा चुकी है.वैसे क्रिकेट वर्ल्‍डकप में पहला मैच गत विजेता टीम का कराने की नियमित परंपरा नहीं हैं. वर्ष 1975 और 1979 की विजेता टीम वेस्‍टइंडीज को 1983 के वर्ल्‍डकप में अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

World Cup: शुभमन गिल को हुआ डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल

इंग्‍लैंड में हुए इस वर्ल्‍डकप के शुरुआती दिन 9 जून को चार मुकाबले हुए थे, इसमें चौथा मैच गत विजेता वेस्‍टइंडीज और भारत (इंडीज का पहला) के बीच हुआ था. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए यशपाल शर्मा के 89 रनों की मदद से 282 रन बनाए थे. जवाब में इंडीज टीम 228 रन बनाकर आउट हो गई थी. मैच में उसे 34 रनों की हार का सामना करना पड़ा था. भारत और इंडीज के इस मैच का फैसला बारिश के चलते रिजर्व डे यानी 10 जून को हुआ था.

वर्ल्‍डकप 1992 में फिर ऐसा मौका आया जब गत विजेता ऑस्‍ट्रेलिया को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्‍डकप 1987 की विजेता ऑस्‍ट्रेलिया को न्‍यूजीलैंड ने 37 रन से हराया था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने कप्‍तान मार्टिन क्रो के नाबाद 100 रनों की मदद से 50 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 248 रन बनाए. जवाब में ऑस्‍ट्रलियाई टीम 48.1 ओवर में 211 रन बनाकर ढेर हो गई थी.

वर्ष 1999 के वर्ल्‍डकप में श्रीलंका टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. 1996 की वर्ल्‍डप चैंपियन श्रीलंका को इंग्‍लैंड ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराया था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 48.4 ओवर में 204 रन बनाकर आउट हो गई थी. जवाब में एलेक स्‍टुअर्ट के 88 और ग्रीम हिक के नाबाद 73 रनों की मदद से इंग्‍लैंड ने महज एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था.

Tags: Cricket news, England vs new zealand, Rachin Ravindra, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *