DMCA.com Protection Status WC 2023 के दौरान ही इंग्‍लैंड के प्‍लेयर ने किया संन्‍यास का ऐलान, जानें वजह – News Market

WC 2023 के दौरान ही इंग्‍लैंड के प्‍लेयर ने किया संन्‍यास का ऐलान, जानें वजह

WC 2023 के दौरान ही इंग्‍लैंड के प्‍लेयर ने किया संन्‍यास का ऐलान, जानें वजह

[ad_1]

हाइलाइट्स

डेविड विली को ईसीबी ने सेंट्रल कांट्रेक्‍ट नहीं दिया
पोस्‍ट में लिखा-हमेशा गर्व के साथ टीम की जर्सी पहनी
इंग्‍लैंड की वनडे और टी20 टीम का रहे हैं हिस्‍सा

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में गत विजेता इंग्‍लैंड की टीम (England Cricket Team) के लिए अब तक कुछ भी अच्‍छा नहीं हुआ है. टूर्नामेंट के छह मैचों में केवल एक जीत ही दर्ज कर सकी जोस बटलर की टीम अंकतालिका में आखिरी स्‍थान पर हैं और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.टूर्नामेंट में टीम के इस खराब प्रदर्शन के बीच एक खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली (David Willey) ने इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से सेंट्रल कांट्रेक्‍ट की पेशकश न किए जाने के बाद यह निर्णय लिया है. वे इस टीम के ऐसे इकलौते प्‍लेयर हैं जिन्‍हें सेंट्रल कांट्रेक्‍ट नहीं दिया गया है.

इंग्‍लैंड की ओर से 70 वनडे और 43 टी20I खेल चुके 33 साल के विली ने सोशल साइट X पर संन्‍यास का ऐलान किया. हालांकि वर्ल्‍डकप के अंत तक वे इंग्लैंड की टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. विली ने अपने पोस्‍ट में लिखा, ‘मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए.एक युवा के तौर पर मैंने केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था. सावधानीपूर्वक विचार करने बाद बेहद अफसोस के साथ मुझे यह लग रहा है कि वर्ल्‍डकप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने का वक्‍त आ गया है.मैंने हमेशा गर्व के साथ शर्ट पहनी है और अपनी ओर से सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देने का पूरा प्रयास किया है.’

श्रीलंका के खिलाफ विराट से शतक की आस, शानदार रहा है इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड

उन्‍होंने आगे लिखा, ‘मैं दुनिया के कुछ बेस्‍ट प्‍लेयर वाली ऐसी व्‍हाइट बॉल टीम का हिस्सा बनकर अपने को खुशकिस्‍मत समझता हूं.इस राह में मेरी कुछ खास यादें हैं, कुछ बेहतरीन दोस्त बनाए हैं, साथ ही कुछ बहुत कठिन समय से भी गुजरा हूं.’

छोटी उम्र, बड़ा कमाल! WC में नूर अहमद सहित कई युवा प्‍लेयर बिखेर रहे ‘नूर

70 वनडे मैचों में विली ने 94 विकेट हासिल किए हैं जबकि 43 टी20I में 51 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. वनडे में 26.1के औसत से 627 और टी20 में 15.06 के औसत से 226 रन भी वे बना चुके हैं. वर्ल्‍डकप 2023 की बात करें तो इंग्‍लैंड की टीम को अपने अगले तीन मैच 4 नवंबर को ऑस्‍ट्रेलिया, 8 नवंबर को नीदरलैंड्स और 11 नवंबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने हैं.

Tags: David Willey, England cricket team, World cup 2023



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *