DMCA.com Protection Status VIDEO: ‘WC जीत के लिए भारत मेरी दूसरी फेवरेट टीम’, क्रिकेट दिग्‍गज की दो टूक – News Market

VIDEO: ‘WC जीत के लिए भारत मेरी दूसरी फेवरेट टीम’, क्रिकेट दिग्‍गज की दो टूक

VIDEO: 'WC जीत के लिए भारत मेरी दूसरी फेवरेट टीम', क्रिकेट दिग्‍गज की दो टूक

[ad_1]

हाइलाइट्स

एबी डिविलियर्स ने कहा, दक्षिण अफ्रीका टीम मेरी फेवरेट
अगर वह फाइनल में नहीं पहुंची तो चाहूंगा भारत बने विजेता
रोहित की भारतीय टीम इस समय कर रही जबर्दस्‍त प्रदर्शन

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, टूर्नामेंट की चैंपियन टीम को लेकर अटकलें तेज होती जा रही हैं. मौजूदा समय में रोहित शर्मा की भारतीय टीम (Team India) को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है लेकिन क्रिकेट के दिग्‍गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने दावेदार के तौर पर टीम इंडिया को अपनी दूसरी फेवरेट टीम के तौर पर रखा है. इसकी खास वजह है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान और ‘360 डिग्री प्‍लेयर’ के तौर पर मशहूर रहे डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी टीम (दक्षिण अफ्रीका) को फेवरेट माना है. डिविलियर्स ने कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम खिताबी मुकाबले में पहुंचने में नाकाम रही तो वे भारतीय टीम को चैंपियन बनते हुए देखना चाहेंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा,’निश्चित रूप से वह मेरी दूसरी (फेवरेट) टीम है.यदि दक्षिण अफ्रीका नहीं जीतता है तो मैं उसे (टीम इंडिया) जीतते हुए देखना चाहूंगा. वे इसलिए फेवरेट हैं क्‍योंकि उनके पास आलराउंड क्रिकेटर हैं. वे कंडीशंस को बेहतर तरीके से जानने हैं और वे अपने होम क्राउड के सामने खेल रहे हैं.’ इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व क्रिकेटर यह कहने से भी नहीं चूका कि आईसीसी के इस महत्‍वपूर्ण टूर्नामेंट में फिलहाल तो सभी चीजें भारत के पक्ष में होती नजर आ रही है कि खेल की अनिश्चितता वाले नेचर को देखते हुए कभी भी अप्रत्‍याशित झटका लगने की आशंका बनी रहती है.

‘कोई भी टीम भारत जैसा बॉलिंग यूनिट…’ वर्ल्ड कप के बीच कोच का बड़ा बयान

टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्‍डकप में उनका अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. गेंदबाजी, बल्‍लेबाजी और क्षेत्ररक्षण-तीनों ही क्षेत्र में रोहित शर्मा की टीम का प्रदर्शन अच्‍छा रहा है. भारतीय टीम को रविवार, 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) टीम का सामना करना पड़ा है. इसी दिन टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का बर्थडे है  और जन्‍मदिन को वे खास बनाना चाहेंगे.

दिग्गज ने कहा- पूरी दुनिया चाहती है WC का सेमीफाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच हो

दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो इस टीम ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. तेंबा बावुमा की टीम के इस समय सात मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक है और उसे अब तक की एकमात्र हार नईनवेली नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ ही मिली है. दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक चार बार वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन चैंपियन बनने यहां तक कि फाइनल में पहुंचने का उसका सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है.

Tags: AB De Villiers, Team india, World cup 2023



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *