DMCA.com Protection Status U19 World Cup जिताने वाले छठे भारतीय कप्तान बन सकते हैं उदय, क्या आप जानते हैं पहले 5 नाम – News Market

U19 World Cup जिताने वाले छठे भारतीय कप्तान बन सकते हैं उदय, क्या आप जानते हैं पहले 5 नाम

U19 World Cup जिताने वाले छठे भारतीय कप्तान बन सकते हैं उदय, क्या आप जानते हैं पहले 5 नाम

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मुकाबले में कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) ने मैचविनिंग पारी खेली. वे पैवेलियन तभी लौटे जब यह तय हो गया कि भारत अब मैच हार नहीं सकता. उदय सहारन ने जीत के बाद कहा कि उन्हें खुशी है कि वे उन कप्तानों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत को अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल (Under 19 World Cup Final) में पहुंचाया है. इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 11 फरवरी को होगा, जिसमें भारत का सामना पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है. अगर भारत यह फाइनल जीतता है तो उदय सहारन ऐसे छठे कप्तान (U19 World Cup winning Captain) बन जाएंगे, जिन्होंने भारत को अंडर19 वर्ल्ड कप जिताया है.

आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. 36 साल पहले 1988 में पहला अंडर19 वर्ल्ड कप खेला गया था. तब से अब तक 14 बार यह टूर्नामेंट आयोजित हो चुका है. इनमें से 5 बार भारत ने खिताब जीते हैं. अब भारतीय टीम के पास छठा खिताब जीतने का मौका भी है. अगर जूनियर टीम इंडिया फाइनल जीतती है तो उदय सहारन, मोहम्मद कैफ के उस एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिन्हें बतौर कप्तान भारत को अंडर19 वर्ल्ड कप जिताने का श्रेय है.

U19 World Cup: 2 शतक लगाने के बाद बॉलिंग में चमके मुशीर, ‘अफ्रीकी शेरों’ को घर में दबोचा

U19 World Cup Final: भारत-पाकिस्तान में होगा फाइनल या दोहराया जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का इतिहास

भारत ने पहली बार साल 2000 में अंडर19 वर्ल्ड कप जीता था. यह क्रिकेट इतिहास का तीसरा अंडर19 वर्ल्ड कप था, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) कर रहे थे. आठ साल बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बतौर कप्तान भारत को अंडर19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया. इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले तीसरे कप्तान उन्मुक्त चंद बने. वही उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) जिन्होंने अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल में सेंचुरी लगाई थी और अब वे देश छोड़कर अमेरिका जा बसे हैं.

भारत ने चौथी बार अंडर19 वर्ल्ड कप का खिताब 2018 में जीता. इस बार भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ थे. पृथ्वी शॉ (, Prithvi Shaw) टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. वे फिलहाल खराब फॉर्म की वजह से नेशनल टीम से बाहर हैं. भारत ने पांचवीं बार अंडर19 वर्ल्ड कप का खिताब यश धुल (Yash Dhull) की कप्तानी में 2022 में जीता. यश धुल इन दिनों दिल्ली की रणजी टीम में शामिल हैं.

Tags: India under 19, Indian Cricket Team, Prithvi Shaw, Under 19 World Cup, Unmukt Chand, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *