DMCA.com Protection Status T20 विश्व कप के लिए जल्दी टीम इंडिया का ऐलान,15 खिलाड़ियों को चुनेंगे चयनकर्ता – News Market

T20 विश्व कप के लिए जल्दी टीम इंडिया का ऐलान,15 खिलाड़ियों को चुनेंगे चयनकर्ता

IPL 2024: मुंबई इंडियंस चोट से परेशान, नंबर-1 बैटर के खेलने पर संशय, कप्तान की भी बढ़ेगी मुसीबत

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार कप्तान रोहित शर्मा के लिए शायद इस बार का टी20 विश्व कप आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. ऐसे में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में वह उन खिलाड़ियों को देखना चाहेंगो जो हर कीमत पर भारत के लिए ट्रॉफी जीतने का माद्दा रखता हो. भारत की 15 सदस्यीय टीम के अप्रैल के अंतिम हफ्ते में चुने जाने की संभावना है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टीम सौंपने की अंतिम तारीख एक मई है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम को 25 मई तक अपनी शुरूआती टीम में खिलड़ियों को बदलने का मौका मिलेगा. बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘भारतीय टीम का चयन अप्रैल के अंतिम हफ्ते के दौरान किया जायेगा और इस समय तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला हिस्सा खत्म हो जायेगा. राष्ट्रीय चयन समिति दावेदारों की फॉर्म और फिटनेस का आकलन करने की स्थिति में होगी.’’

सूत्र ने कहा, ‘‘क्रिकेटरों का पहला जत्था 19 मई को आईपीएल का लीग चरण खत्म होने के तुरंत बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा. जिन खिलाड़ियों की टीम अंतिम चार के लिए क्वालीफाई नहीं करती हैं, वे भी जल्दी जायेंगे जैसा कि पिछले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल्स के दौरान हुआ था.’’

टी20 विश्व कप टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है तो उम्मीद है कि कुछ ‘स्टैंड बाई’ खिलाड़ी भी टीम के साथ यात्रा करेंगे. मुख्य टीम के किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में या फिर किसी भी अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण हटने से कोई ‘लॉजिस्टिकल’ परेशानी नहीं उठानी पड़े. चारों राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्यादातर मैच देखने के लिए यात्रा करेंगे. पता चला है कि विश्व कप के लिए किसी भी दावेदार को कार्यभार प्रबंधन के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया गया है क्योंकि इन दो महीनों में वे फ्रेंचाइजी के अधीन खेलेंगे.

Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, Rahul Dravid, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *