DMCA.com Protection Status KL Rahul ने संन्यास की बात से सबको चौंकाया, विश्व कप की हार के बाद… – News Market

KL Rahul ने संन्यास की बात से सबको चौंकाया, विश्व कप की हार के बाद…

KL Rahul ने संन्यास की बात से सबको चौंकाया, विश्व कप की हार के बाद...

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले कुछ महीनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार वापसी की है. चोट और खराब फॉर्म की वजह से उनके लिए पिछले साल के शुरुआती महीने अच्छे नहीं गए थे. कई महीनों तक मैदान से बाहर बैठने के बाद केएल राहुल ने विश्व कप में वापसी की और अपनी दमदार पारी के टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने. अब उन्होंने टू्र्नामेंट की हार पर संन्यास की बात छेड़ कर हर किसी को चौंका दिया है.

विराट कोहली की कप्तानी में खेलने उतरी भारतीय टीम को पिछले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी एक खराब दिन की वजह से बाहर होना पड़ा था. टीम इंडिया विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हुई थी. टीम को मिली हार के बारे में केएल राहुल ने बात करते हुए कहा ,‘‘उस बार के विश्व कप में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे थे और किसी भी खिलाड़ी ने सपने में भी नहीं सोचा था, हम खिताब नहीं जीतेंगे. पहले दौर में हमने कुछ शानदार जीत दर्ज की. कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन भी रहा लेकिन हमने जीत के रास्ते बनाए.’’

टीम हार भी सकती है यकीन नहीं था
केएल ने आगे कहा ,‘2019 की विश्व कप टीम को इस बात पर किसी भी तरह भरोसा नहीं था और ना सोचा था कि वह हार सकती हैं क्योंकि हम हर चुनौती का सामना करने में कामयाब रहे थे. हमारी विश्व कप की टीम किसी भी तरह से हार के लिए तैयार नहीं थे यही वजह थी कि सेमीफाइनल में हार से सभी स्तब्ध थे. एक वक्त जब लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे थे तो लगा कि कोई चमत्कार होगा और हमारी टीम जीत जाएगी.’’

केएल राहुल ने क्यों छेड़ी संन्यास की बात
उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी को चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हार के बाद ड्रेसिंग रूम में जो भी मौजूद था वो सभी काफी जज्बाती हो गए थे. वो दिन मुझे आज भी याद है क्योंकि कभी भी मैंने इस तरह से सभी को रोते हुए और निराश नहीं देखा था. उस दिन की जो याद है वो किसी भी तरह से अच्छी नहीं है. लेकिन वो हम सभी के लिए बड़ी सबक थी. आप साल भर कितना भी अच्छा खेलें लेकिन 10 या 15 साल बाद जब हम रिटायर होंगे तो हमारे करियर को रनों या विकेटों या द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में मिली जीत से याद नहीं रखा जायेगा. हमें विश्व कप से याद रखा जायेगा. इसलिए हम अगली बार बेहतर करना चाहते थे.’’

Tags: KL Rahul, Ms dhoni, Ravindra jadeja

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *