DMCA.com Protection Status IPL 2024 से हटा इंग्लैंड का बैटर, कारण जान हो जाएंगे भावुक, दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका – News Market

IPL 2024 से हटा इंग्लैंड का बैटर, कारण जान हो जाएंगे भावुक, दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका

IPL 2024 से हटा इंग्लैंड का बैटर, कारण जान हो जाएंगे भावुक, दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका

[ad_1]

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बैटर हैरी ब्रूक ने अचानक टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले की वजह बताई है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा.

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलना है. उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को झटका लगा है. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक इस बार आईपीएल मे नहीं दिखेंगे. हैरी ब्रूक की दादी का पिछले महीने निधन हो गया था. उन्होंने इसी वजह से आईपीएल 2024 में नहीं खेलने का फैसला लिया.

ऑपरेशन को 15 दिन हो गए… टांके भी काट दिए गए, मोहम्मद शमी ने रिकवरी पर दिया अहम अपडेट, कब होगी वापसी?

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook)ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. हैरी ब्रूक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैंने आईपीएल से हटने का मुश्किल फैसला लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को लेकर बहुत उत्साहित था. हालांकि, मुझे आईपीएल से हटने की निजी वजह बताना जरूरी नहीं लग रहा था. लेकिन कई लोग पूछ रहे हैं, इसलिए अब मैं बता रहा हूं. पिछले महीने मेरी दादी का निधन हो गया था.’

25 वर्षीय हैरी ब्रूक ने अपनी दादी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. वे आगे लिखते हैं, ‘मैंने अपना बचपन दादी के घर पर बिताया. वह मेरी बड़ी ताकत थीं. जिंदगी और क्रिकेट के प्रति मेरा एटीट्यूड दादी के प्यार की छांव तले ही डेवलप हुआ.’

हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. हैरी ब्रूक पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था.

Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2024

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *