DMCA.com Protection Status IPL 2024 : यंगस्‍टर्स के ‘शो’ में ‘डैड्स आर्मी’ गेंद-बल्‍ले से कर रही कमाल – News Market

IPL 2024 : यंगस्‍टर्स के ‘शो’ में ‘डैड्स आर्मी’ गेंद-बल्‍ले से कर रही कमाल

IPL 2024 : यंगस्‍टर्स के 'शो' में 'डैड्स आर्मी' गेंद-बल्‍ले से कर रही कमाल

[ad_1]

नई दिल्‍ली. टी20 क्रिकेट को युवाओं का खेल माना जाता है. आम धारणा है कि खेलकौशल के धनी युवा ऊर्जावान खिलाड़ी ही इसमें ज्‍यादा कामयाब होते हैं. टी20 में खेल बेहद तेज गति से होता है, ऐसे में बैटिंग-बॉलिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी ऊर्जा से भरे युवा क्रिकेटर्स को सिलेक्‍शन में तरजीह मिलती है. 2007 के टी20 वर्ल्‍डकप में भी कप्‍तान एमएस धोनी की पहल पर सिलेक्‍टर्स ने साहसिक फैसला लेते हुए सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर प्‍लेयर्स को टीम से बाहर रखा था और युवा ब्रिगेड ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था.

इसके बावजूद टी20 क्रिकेट को पूरी तरह युवाओं का खेल मानना उचित नहीं है. फिटनेस पर खास ध्‍यान रखने वाले सीनियर क्रिकेटर्स ने भी इस फॉर्मेट में कामयाबी हासिल की है. इसमें सबसे खास उदाहरण विराट कोहली का है जो 35 वर्ष से अधिक उम्र के होने के बावजूद फील्डिंग और रनिंग विटवीन द विकेट से युवा प्‍लेयर्स को भी मात देते हैं. IPL 2024  में भी कई युवाओं के चमकीले प्रदर्शन के बीच ‘डैड्स आर्मी’ ने जलवा कायम रखा है. युवा प्‍लेयर्स में यदि साई सुदर्शन, शुभमन गिल, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और यश ठाकुरने शानदार प्रदर्शन किया है तो सीनियर क्रिकेटर्स में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और मोहित शर्मा ने ‘डैड्स आर्मी’ का झंडा बुलंद रखा है. बता दें, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) में बड़ी संख्‍या में उम्रदराज प्‍लेयर्स होने के कारण एक समय इसे ‘डैड्स आर्मी’ नाम मिला था. डैड्स आर्मी यानी बुजुर्ग प्‍लेयर्स की फौज.

नजर डालते हैं आईपीएल 2024 में असाधारण प्रदर्शन कर रहे सीनियर क्रिकेटर्स पर..

बल्‍ले से कहर बरपा रहे सुनील नरेन
वेस्‍टइंडीज के भारतीय मूल के क्रिकेटर सुनील नरेन (Sunil Narine) IPL के इस सीजन में अपनी बैटिंग से तबाही मचा रहे हैं. 26 मई 1988 को जन्‍मे नरेन अगले माह 36 वर्ष के हो जाएंगे. कोलकाता नाइटराडडर्स (KKR) के लिए ओपनर के तौर पर उतर रहे हरफनमौला ने 4 मैचों में अब तक 40.25 के औसत और 189.41 के स्‍ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. स्पिन बॉलिंग से भी 7.37 की इकोनॉमी से उन्‍होंने 4 विकेट लिए है. केकेआर के लिए नरेन अब तक X फैक्‍टर साबित हुए हैं. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच में उन्‍होंने महज 39 गेंदों पर सात चौकों और सात छक्‍कों की मदद से 85 रन की पारी खेलकर शुरुआत में ही विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला दिया था. इंडियन प्रीमियर लीग में 2012 से खेल रहे नरेन ने अब तक 166 मैचों में 1207 रन बनाने के अलावा 167 विकेट भी लिए हैं.

जब ‘सरदारजी’ के गेटअप में घर से निकले सौरव गांगुली, जानें क्‍या था माजरा

रसेल के मैदान पर उतरते ही सहम जाती है विपक्षी टीम

IPL 2024, Cricket, IPL, Andre Russell, Sunil Narine,Virat Kohli, David Warner, Mohit Sharma,आईपीएल 2024, क्रिकेट, आईपीएल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, मोहित शर्मा

वेस्‍टइंडीज के हरफनमौला आंद्रे रसेल (Andre Russell) भी आईपीएल में अपने प्रदर्शन से छाए हुए हैं. मजे की बात यह है कि रसेल भी नरेन की तरह लंबे समय से KKR का हिस्‍सा हैं. ताकतवर प्रहार लगाने के लिए मशहूर रसेल ने अब तक इस सीजन के चार मैचों में 57.5 के औसत और 212.96 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं. सनराइजर्स के खिलाफ केवल 25 गेंदों में तीन चौकों और सात छक्‍कों की मदद से नाबाद 64 रन ठोकने के बाद रसेल ने दो विकेट भी लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 3 अप्रैल के मैच में भी उन्‍होंने 19 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली थी. गेंदबाजी से वे अब तक 5 विकेट भी हासिल चुके हैं. रसेल का आईपीएल का ओवरऑल रिकॉर्ड भी प्रभावशाली है. इसी माह 29 अप्रैल को 36 वर्ष के होने जा रहे रसेल ने 2012 से अब तक IPL के 116 मैचों में 2377 रन बनाए हैं और 101 विकेट झटके हैं.

‘उसे सांस तो लेने दे’, जब विराट कोहली ने जडेजा की ली ‘फिरकी’ , IPL 2014 के 5 फनी मोमेंट्स

विराट कोहली का बल्‍ला हर वक्‍त उगलता है रन

IPL 2024, Cricket, IPL, Andre Russell, Sunil Narine,Virat Kohli, David Warner, Mohit Sharma,आईपीएल 2024, क्रिकेट, आईपीएल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, मोहित शर्मा

35 वर्ष से अधिक उम्र के विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. फिटनेस के मामले में बेजोड़ विराट का ‘आभामंडल’ ऐसा है कि कोई दूसरा बैटर रनों के मामले में उनके आसपास भी नहीं है. RCB की ओर से खेल रहे विराट आईपीएल में अब तक 243 मैचों में 7582 रन बना चुके हैं और दूसरे स्‍थान पर काबिज शिखर धवन उनसे करीब 800 रन पीछे हैं. आईपीएल में अब तक सर्वाधिक 8 शतक जड़ चुके विराट के नाम पर IPL के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्‍होंने 2016 के सीजन में 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन (4 शतक) बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.03 का रहा था. 5 नवंबर 1988 को जन्‍मे विराट IPL 2024 में भी 6 मैचों में 79.75 के औसत और 141.77 के स्‍ट्राइक रेट से 319 रन बना चुके हैं और ऑरेज कैप के प्रबल दावेदार हैं. मौजूदा सीजन में भी कोई दूसरा बैटर उनके आसपास नजर नहीं आ रहा.

समान स्‍कोर, आखिरी ओवर और छक्‍का..भारत-पाक के दो मैचों में कई बातें एक जैसी

तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके 37 वर्षीय वॉर्नर

IPL 2024, Cricket, IPL, Andre Russell, Sunil Narine,Virat Kohli, David Warner, Mohit Sharma,आईपीएल 2024, क्रिकेट, आईपीएल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, मोहित शर्मा

आईपीएल में रनों के मामले में टॉप 5 बैटरों में शामिल ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) तीन बार ऑरेंज कैप (2015, 2017 और 2019) पर कब्‍जा जमा चुके हैं. 2009 से आईपीएल में खेल रहा बाएं हाथ का यह बैटर टूर्नामेंट में चार शतकों की मदद से 6500 से ज्‍यादा रन बना चुका है. क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव से गुजर रहे वॉर्नर IPL के मौजूदा सीजन में भी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की ओर से 6 मैचों में 138.33 के स्‍ट्राइक रेट से 166 रन बना चुके हैं. 27 अक्‍टूबर 1986 को जन्‍मे वॉर्नर DC से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेल चुके हैं और 2016 में SRH को चैंपियन बना चुके हैं.

महान हरफनमौला कपिल देव का टेस्‍ट रिकॉर्ड जो 40 साल बाद भी नहीं टूटा

युवाओं की फौज के बीच तेज गेंदबाजी में चमक रहे मोहित

IPL 2024, Cricket, IPL, Andre Russell, Sunil Narine,Virat Kohli, David Warner, Mohit Sharma,आईपीएल 2024, क्रिकेट, आईपीएल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, मोहित शर्मा

बॉलिंग डिपार्टमेंट में युवाओं की फौज की बीच 35 वर्ष से अधिक उम्र के मोहित शर्मा (Mohit Sharma) तेज गेंदबाजी का झंडा बुलंद किए हैं. मोहित ने अब तक आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप की रेस में खुद को बनाए रखा है. टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी20 खेल चुके मोहित 18 सितंबर को 36 वर्ष के हो जाएंगे. मोहित की गेंदों की गति बहुत ज्‍यादा नहीं है लेकिन वे कटर्स, स्‍लोअर और यॉर्कर फेंककर विकेट हासिल करने में माहिर हैं. आईपीएल 2023 में भी मोहित ने 13.37 के बेहतरीन औसत से 27 विकेट लिए थे और एक विकेट के अंतर से अपनी ही टीम GT के मो. शमी (28 विकेट) से पर्पल कैप की रेस में पिछड़ गए थे.GT  से पहले सीएसके, डीसी और किंग्‍स इलेवन के सदस्‍य रहे मोहित आईपीएल में 106 मैचों में अब तक 127 विकेट ले चुके हैं. (*आंकड़े आईपीएल 2024 के 26 मैच तक के )

Tags: Andre Russell, Cricket, David warner, IPL 2024, Sunil narine, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *