DMCA.com Protection Status IPL 2024: तीन सीजन से खूब रन रहा यह बैटर, इस बार भी ऑरेंज कैप का दावेदार – News Market

IPL 2024: तीन सीजन से खूब रन रहा यह बैटर, इस बार भी ऑरेंज कैप का दावेदार

IPL 2024: तीन सीजन से खूब रन रहा यह बैटर, इस बार भी ऑरेंज कैप का दावेदार

[ad_1]

नई दिल्‍ली. 24 साल के शुभमन गिल को IPL के पिछले तीन सीजन का ‘मोस्‍ट कनसिस्‍टेंट परफॉर्मर’ माना जा सकता है. 2021 से 2023 तक तीनों सीजन में दाएं हाथ के इस बैटर ने 450+ का स्‍कोर बनाया है. मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की कप्‍तान की जिम्‍मेदारी भी गिल के कंधों पर है लेकिन नेतृत्‍व के दबाव का उनकी बैटिंग पर असर पड़ता नजर नहीं आया है. आईपीएल 2024 के 6 मैचों में गिल ने अब तक 51.00 के औसत और 151.78 के स्‍ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं और सीजन के टॉप 5 बैटरों में शुमार हैं. सबसे अहम बात यह है कि गिल के रन टीम की जीत में काम आ रहे हैं.

शुभमन की बैटिंग देखना वाकई आनंददायी है. टी20 खेलने वाले ज्‍यादातर बैटरों की तरह उनके शॉट्स ताकत वाले नहीं बल्कि ‘प्‍योर टाइमिंग’ वाले होते हैं. बल्‍ले के संपर्क में आते ही गेंद बाउंड्री के बाहर जाती नजर आती है. दिलकश अंदाज की अपनी इस बैटिंग के जरिये गिल छक्‍के भी आसानी से मारने में सफल होते हैं. पिछले तीन सीजन से गिल, आईपीएल के टॉप 8 बैटरों में शामिल हैं. 2022 और 2023 में तो उन्‍होंने टॉप 5 में जगह बनाई थी.

IPL के पिछले दो सीजन से फाइनल में पहुंच रही और 2022 में चैंपियन बनी गुजरात टाइटंस की टीम इस बार हार्दिक पंड्या और मोहम्‍मद शमी की गैरमौजूदगी से कमजोर हुई है. हार्दिक जहां MI के साथ जुड़ गए हैं जबकि शमी एड़ी की सर्जरी कराने के बाद रिकवरी मोड में हैं .ऐसे में GT की टीम को कुशल नेतृत्‍व से कामयाब बनाने की कठिन चुनौती गिल के सामने है जिस पर खरा उतरते हुए गिल ने बुधवार को 44 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली और GT की जीत की बुनियाद रखी.

IPL, IPL 2024, Shubman Gill, Most consistentbatsman of IPL, Gujarat Titans, GT,Cricket, आईपीएल 2024, क्रिकेट, शुभमन गिल, गुजरात टाइटंस, जीटी

‘उसे सांस तो लेने दे’, जब विराट ने जडेजा की ली ‘फिरकी’ , IPL 2014 के 5 फनी मोमेंट्स


आईपीएल 2023 में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन, ऑरेंज कैप जीता था

गिल का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन आईपीएल 2023 में आया था जब उन्‍होंने GT ओर से खेलते हुए 17 मैचों में दो बार नाबाद रहते हुए 59.33 के औसत और 157.8 के स्‍ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक थे. इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्‍होंने ऑरेंज कैप पर कब्‍जा जमाया था लेकिन एक सीजन में सर्वाधिक शतक और रनों के विराट कोहली के रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच सके थे. विराट ने IPL 2016 में चार शतकों की मदद से 973 रन बनाए थे. कोहली के अलावा राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर भी एक सीजन में चार शतक लगा चुके हैं.

2022 के सीजन में बनाए थे 483 रन
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने डेब्‍यू साल में ही चैंपियन बनने का करिश्‍मा किया था, इसमें 8 करोड़ रुपये की कीमत वाले शुभमन गिल का भी अहम योगदान रहा था. उन्‍होंने 16 मैचों में 34.5 के औसत और 132.32 के स्‍ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे और कप्‍तान हार्दिक पंड्या के बाद GT के दूसरे सबसे कामयाब बैटर थे. सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटरों में उनका स्‍थान 5वां था.

समान स्‍कोर, आखिरी ओवर और छक्‍का..भारत-पाक के दो मैचों में कई बातें एक जैसी

2021 के सीजन में 478 रन
आईपीएल के 2021 के सीजन में शुभमन, कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के सदस्‍य थे. वे 17 मैचों में 118.9 के स्‍ट्राइक रेट से 478 रन बनाते हुए KKR के सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर बने थे. सीजन में 400 से अधिक रन बनाने वाले वे टीम के इकलौते बैटर थे. यही नहीं, कोरोना महामारी की छाया तले हुए 2020-21 के आईपीएल सीजन में भी गिल ने 14 मैचों में 33.84 के औसत और 117.96 के स्‍ट्राइक रेट से 440 रन बनाए थे.

सचिन से पहले एक बैटर ने ODI में जड़ी थी डबल सेंचुरी, जानें किसने किया ऐसा

2018 में पहली बार आईपीएल में खेले

आईपीएल के अब तक अपने सफर के शुरुआती दो सीजन में ही गिल ने 400 से कम रन बनाए हैं. 2018 का अंडर 19 वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम के उपकप्‍तान गिल ने इसी वर्ष आईपीएल में डेब्‍यू किया था. अपने पहले आईपीएल सीजन में उन्‍होंने 13 मैचों में 203 और 2019 में 296 रन बनाए थे. 2018 से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे शुभमन ने KKR और GT की ओर से अब तक 97 मैच खेले हैं और 38.54 के औसत और 135.39 के स्‍ट्राइक रेट से 3045 रन बना चुके हैं. इस दौरान तीन शतक उनके बल्‍ले से निकले हैं. (* रिकॉर्ड  IPL 2024 के 24वें मैच तक के)

Tags: Cricket, Gujarat Titans, IPL, IPL 2024, Shubman gill

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *