DMCA.com Protection Status IPL में इस अनकैप्‍ड प्‍लेयर की धूम, 6 जड़ने में बेजोड़, सनी कहते हैं ‘आइसमैन’ – News Market

IPL में इस अनकैप्‍ड प्‍लेयर की धूम, 6 जड़ने में बेजोड़, सनी कहते हैं ‘आइसमैन’

IPL में इस अनकैप्‍ड प्‍लेयर की धूम, 6 जड़ने में बेजोड़, सनी कहते हैं 'आइसमैन'

[ad_1]

नई दिल्‍ली. दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीग में से एक IPL में इंटरनेशनल क्रिकेटरों के बीच अपनी मजबूत मौजूदगी का अहसास कराना आसान नहीं है लेकिन हरियाणा के 30 वर्ष के राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने यह काम बखूबी किया है. तेवतिया अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. IPL में धमाकेदार पारियां खेलकर उन्‍होंने न केवल अपनी टीम को कई यादगार जीत दिलाई हैं बल्कि क्रिकेटप्रेमियों को एंटरटेनमेंट का ‘फुल डोज’ भी दिया है.

अनकैप्‍ड राहुल तेवतिया वैसे तो IPL में कई धांसू पारियां खेल चुके हैं लेकिन 2020 के सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से पंजाब किंग्‍स के खिलाफ नाबाद 53 रन (31 गेंद, सात छक्‍के) की पारी ने उन्‍हें देशभर में पहचान दी है. इस मैच में उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज शेल्‍डन कॉटरेल के ओवर में 5 छक्‍के लगाकर विपक्षी खेमे में दहशत फैला दी थी.

Rahul Tewatia, IPL 2024, IPL, Gujarat Titans, Rahul Tewatia life style, Rahul Tewatia net worth, राहुल तेवतिया, आईपीएल 2024, गुजरात टाइटंस, इंडियन प्रीमियर लीग, राहुल तेवतिया लाइफ स्‍टाइल, राहुल तेवतिया नेटवर्थ, राहुल तेवतिया ब्रांड वैल्‍यू

इस मैच में संजू सैमसन ने भी 42 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली थी लेकिन तेवतिया की पारी का इम्‍पैक्‍ट इतना पावरफुल था कि मैच के बाद फैंस को वही याद रहे. मुश्किल परिस्थितियों में दिमाग को ठंडा रखकर खेलने की तेवतिया की खूबी से महान ओपनर सुनील गावस्‍कर भी प्रभावित हैं और उन्‍होंने इस क्रिकेटर को ‘आइसमैन’ नाम दिया है.

सचिन को स्‍लेज कर रहे थे क्‍लार्क, करारा जवाब देकर सहवाग ने बोलती बंद की

गुजरात टाइटंस से मिलते हैं 9 करोड़ रुपये

Rahul Tewatia, IPL 2024, IPL, Gujarat Titans, Rahul Tewatia life style, Rahul Tewatia net worth, राहुल तेवतिया, आईपीएल 2024, गुजरात टाइटंस, इंडियन प्रीमियर लीग, राहुल तेवतिया लाइफ स्‍टाइल, राहुल तेवतिया नेटवर्थ, राहुल तेवतिया ब्रांड वैल्‍यू

डेथ ओवर्स में अपनी बैटिंग से मैच का रुख बदलने की महारत ने इस हरफनमौला को आईपीएल का बड़ा ब्रांड बनाया है. हर सीजन के साथ उनकी वैल्‍यू बढ़ रही है. इस खेल कौशल ने उन्‍हें ‘नाम’ और ‘दाम’ दोनों दिया है. टैटूू के शौकीन राहुल तेवतिया हर साल  करोड़ों रुपये कमाते हैं जिसमें आईपीएल की राशि, घरेलू क्रिकेटर के तौर पर BCCI से मिलने वाली सैलरी और एंडोर्समेंट की राशि शामिल है. 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) ने उन्‍हें 9 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाही जिंदगी जीने वाले तेवतिया की नेटवर्थ करीब 24 करोड़ रुपये है.

‘लॉर्ड’ का ‘दर्दनाक’ टेस्‍ट डेब्‍यू, जीते हैं शाही लाइफ, ओवर में लगाए 6 छक्‍के

हर सीजन में बढ़ती गई वैल्‍यू

Rahul Tewatia, IPL 2024, IPL, Gujarat Titans, Rahul Tewatia life style, Rahul Tewatia net worth, राहुल तेवतिया, आईपीएल 2024, गुजरात टाइटंस, इंडियन प्रीमियर लीग, राहुल तेवतिया लाइफ स्‍टाइल, राहुल तेवतिया नेटवर्थ, राहुल तेवतिया ब्रांड वैल्‍यू

तेवतिया आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से खेलते नजर आएंगे. GT के लिए यह उनका तीसरा सीजन होगा. बाएं हाथ के बैटर तेवतिया लेगब्रेक बॉलिंग से भी टीम के लिए उपयोगी हैं. 2014 से IPL में खेल रहे तेवतिया की कीमत में आया उछाल जबर्दस्‍त है. पहले सीजन में उन्‍हें राजस्‍थान रॉयल्‍स से केवल 10 लाख रुपये की राशि मिली थी. 2017 में पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें 25 लाख रुपये में खरीदा. 2018 में तेवतिया का नाम तब सुर्खियों में आया जब दिल्‍ली की फ्रेंचाइजी ने उन पर तीन करोड़ रुपये का दांव लगाया. दो सीजन दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेलने के बाद अगले दो सीजन वे इसी कीमत पर RR के लिए खेले. बाद में तीन गुना कीमत (9करोड़) पर गुजरात टाइटंस का हिस्‍सा बने. आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी और इसमें तेवतिया का भी अहम योगदान था.  वे जिन ब्रांड को प्रमोट करते हैं उनमें स्‍पोर्ट्स इक्विपमेंट बनाने वाला SG प्रमुख है.

अंपायर जिसे मिला ‘स्‍लो डेथ’ नाम, सचिन को गलत आउट देने के लिए रहा बदनाम

IPL में 132 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए रन , 32 विकेट ले चुके

Rahul Tewatia, IPL 2024, IPL, Gujarat Titans, Rahul Tewatia life style, Rahul Tewatia net worth, राहुल तेवतिया, आईपीएल 2024, गुजरात टाइटंस, इंडियन प्रीमियर लीग, राहुल तेवतिया लाइफ स्‍टाइल, राहुल तेवतिया नेटवर्थ, राहुल तेवतिया ब्रांड वैल्‍यू

तेवतिया ने अब तक आईपीएल में 81 मैच खेले हैं. वे 25.00 के औसत और 132.42 के स्‍ट्राइक रेट से 825 रन बनाने के अलावा 34.72 के औसत से 32 विकेट ले चुके हैं. फिनिशर के रोल पर खरे तेवतिया टूर्नामेंट में अब तक 60 चौके और 42 छक्‍के जड़ चुके हैं. 20 मई 1993 को हरियाणा के गुरुगाम जिले के सिही गांव में जन्‍मे राहुल के पिता कृष्‍णपाल तेवतिया वकील हैं जबकि मां प्रेम तेवतिया हाउसवाइफ.

‘मैं तो मर गया यार’, हेलमेट नहीं पहना था, भारतीय क्रिकेटर की हुई थी मौत

विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा को चैंपियन बनाने में अहम रोल

Rahul Tewatia, IPL 2024, IPL, Gujarat Titans, Rahul Tewatia life style, Rahul Tewatia net worth, राहुल तेवतिया, आईपीएल 2024, गुजरात टाइटंस, इंडियन प्रीमियर लीग, राहुल तेवतिया लाइफ स्‍टाइल, राहुल तेवतिया नेटवर्थ, राहुल तेवतिया ब्रांड वैल्‍यू

घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की ओर से खेलने वाले तेवतिया, इंडिया ‘ए का भी प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे टूर्नामेंट) 2023 में तेवतिया ने बल्‍ले और गेंद से जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. टूर्नामेंट के 10 मैचों की 7 पारियों में पांच बार नाबाद रहते हुए उन्‍होंने 176 के जबर्दस्‍त औसत और 131.34 के स्‍ट्राइक रेट से 352 रन बनाए थे जबकि अपनी स्पिन बॉलिंग से 19.13 के औसत से 15 विकेट भी लेने में सफल रहे थे.

कप्‍तान बनने की गारंटी है 183 का टॉप स्‍कोर! दिग्‍गजों से जुड़ा अजब संयोग

बचपन की दोस्‍त रिद्धि से की है शादी

Rahul Tewatia, IPL 2024, IPL, Gujarat Titans, Rahul Tewatia life style, Rahul Tewatia net worth, राहुल तेवतिया, आईपीएल 2024, गुजरात टाइटंस, इंडियन प्रीमियर लीग, राहुल तेवतिया लाइफ स्‍टाइल, राहुल तेवतिया नेटवर्थ, राहुल तेवतिया ब्रांड वैल्‍यू

शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में लगातार अच्‍छा खेल दिखाने के बावजूद राहुल तेवतिया अब तक टीम इंडिया की ओर से नहीं खेल पाए हैं. 2021 में इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित 19 सदस्‍यीय भारतीय टीम में तेवतिया को भी चुना गया था लेकिन प्‍लेइंग इलेवन में उन्‍हें जगह नहीं मिल सकी थी. बहरहाल, तेवतिया ने उम्‍मीद नहीं छोड़ी है. विजय हजारे ट्रॉफी के शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2024 में जबर्दस्‍त प्रदर्शन करके फिर वे सिलेक्‍टर का ध्‍यान अपनी ओर खींच सकते हैं. राहुल तेवतिया ने 2021 में अपनी बचपन की दोस्‍त रिद्धि पन्‍नू से शादी की है.

Tags: Cricket, Indian premier league, IPL, IPL 2024, Rahul Tewatia

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *