DMCA.com Protection Status IND vs ENG World Cup: मैच जीतना मकसद था और वह हमने किया… संदीप पाटिल ने खोला जीत का राज – News Market

IND vs ENG World Cup: मैच जीतना मकसद था और वह हमने किया… संदीप पाटिल ने खोला जीत का राज

IND vs ENG World Cup: मैच जीतना मकसद था और वह हमने किया... संदीप पाटिल ने खोला जीत का राज

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत और क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात आती है तो सबसे पहले ख्याल आता है साल 1983 का. यह वही साल था जब भारत ने पहली बार क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता था. इंग्लैंड में खेले गए इस वर्ल्ड के सेमीफाइनल में तब भारत के स्टाइलिश बैटर संदीप पाटिल ने वह काम किया था, जो उस वक्त कल्पना से परे माना जाता था. संदीप पाटिल ने तब पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 31 गेंद पर ही अर्धशतक ठोक दिया था. वह भी दूसरी ईनिंग में यानी रन चेज करते हुए.

वर्ल्ड कप 2023 में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना है. भारत इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर सकता है. दूसरी ओर 4 मैच हार चुके इंग्लैंड के पास अब खोने को कुछ नहीं है. इस मैच से पहले News18 Hindi ने संदीप पाटिल से बात की. संदीप पाटिल ने इस बातचीत में वर्ल्ड कप के भी कई किस्से सुनाए और इंग्लैंड पर जीत का राज भी खोला

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 32 गेंद पर 51 रन की पारी याद दिलाने पर संदीप पाटिल कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि यह कहना गलत होगा कि मैंने किया. दरअसल, मोहिंदर अमरनाथ और यशपाल के बीच जो पार्टनरशिप हुई, वह बहुत महत्वपूर्ण थी. उसने मैच बना दिया था. बाद में जो काम मैंने किया, वह काम मेरे सिवाय कपिल देव और कीर्ति आजाद भी कर सकते थे, जो मेरे बाद बैटिंग के लिए आते. लेकिन शायद वो मेरा दिन था. मैंने भी अच्छा काम किया.’

संदीप पाटिल अपनी पारी की बजाय जीत को अहमियत देते हुए कहते हैं कि मैच जीतना मकसद था और वह हमने किया. टीम मैच जीती यही बात अहम है, ना कि यह कि कोई खिलाड़ी उस दिन उभरा और अच्छा खेला.

बता दें कि भारत ने वर्ल्ड कप 1983 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को महज 217 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद 54.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. यशपाल शर्मा (61 रन, 115 गेंद) भारतीय टीम के टॉप स्कोरर थे. संदीप पाटिल ने पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 32 गेंद पर 51 रन बनाए थे. मोहिंदर अमरनाथ ने 92 गेंद पर 46 रन बनाए थे और 2 विकेट भी झटके थे. इस ऑलराउंड खेल के लिए अमरनाथ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.

Tags: India Vs England, Sandeep Patil, Team india, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *