DMCA.com Protection Status IND vs AUS: 0,0,0.. रोहित से लेकर अय्यर तक, ताश के पत्तों की तरह बिखरा टॉप ऑर्डर, दोहराया 40 साल पुराना इतिहास – News Market

IND vs AUS: 0,0,0.. रोहित से लेकर अय्यर तक, ताश के पत्तों की तरह बिखरा टॉप ऑर्डर, दोहराया 40 साल पुराना इतिहास

IND vs AUS: 0,0,0.. रोहित से लेकर अय्यर तक, ताश के पत्तों की तरह बिखरा टॉप ऑर्डर, दोहराया 40 साल पुराना इतिहास

[ad_1]

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 200 रन का लक्ष्य.
भारत के 3 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चेन्नई में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. भारत की तरफ से गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी समझी और 200 रन के भीतर कंगारू टीम को समेट दिया. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया के हाथों गेंद लगी तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त नजर आया. ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स ने रोहित (Rohit Sharma) सहित टीम इंडिया के 3 बैटर्स को खाता भी नहीं खोलने दिया.

शुभमन गिल के स्थान पर इस मैच में ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे. ईशान पहली ही मिचेल स्टार्क की पहली ही गेंद का सामना नहीं कर सके और क्लीन बोल्ड हो गए. दूसरे छोर पर रोहित भी संघर्ष करते नजर आ रहे थे, हिटमैन छठी गेंद पर जोश हेजलवुड की गेंद का शिकार हो गए. रोहित के विकेट के फैंस उबरे नहीं थे कि श्रेयस अय्यर ने भी अपना विकेट शून्य पर ही गंवा दिया. टीम इंडिया की इस तरह की बल्लेबाजी के बाद फैंस टीम इंडिया की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.

‘ऐसे जीतोगे वर्ल्ड कप’

भारत की इस तरह की बल्लेबाजी देखने के बाद भारतीय फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, ‘ऐसे जीतोगे वर्ल्ड कप’. इसके अलावा भी फैंस इंडियन टीम को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक फैन ने लिखा, ‘भारत ने वर्ल्ड कप की शुरुआत जिस तरह से की, उसी तरह 2019 में खत्म किया था. अब उसी तरह फिर से शुरू.’

World Cup 2023, India vs Australia, IND vs AUS, top 3 on zero, Rohit Sharma Duck, Ishan Kishan Duck, Shreyas Iyer Duck, World Cup 2019, Team India Records, Playing XI, Team India Playing XI vs Australia, India vs Australia Live, India vs Australia match, Chepauk Stadium Chennai, Shubman Gill, Shubman Gill News, Shubman Gill Stats, Indian Cricket Team, IND vs AUS Playing XI, Rohit Sharma, Rohit Sharma toss, Virat Kohli, Virat Kohli Centuries, Rohit Sharma Stats, Ishan Kishan, KL Rahul, R Ashwin, R Ashwin Stats, Ishan Kishan Stats, Cricket News Hindi, Cricket News, Team India Toss, IND vs AUS, World Cup Squad, World Cup Team India Squad, वर्ल्ड कप, रोहित शर्मा, प्लेइंग XI

World Cup 2023, India vs Australia, IND vs AUS, top 3 on zero, Rohit Sharma Duck, Ishan Kishan Duck, Shreyas Iyer Duck, World Cup 2019, Team India Records, Playing XI, Team India Playing XI vs Australia, India vs Australia Live, India vs Australia match, Chepauk Stadium Chennai, Shubman Gill, Shubman Gill News, Shubman Gill Stats, Indian Cricket Team, IND vs AUS Playing XI, Rohit Sharma, Rohit Sharma toss, Virat Kohli, Virat Kohli Centuries, Rohit Sharma Stats, Ishan Kishan, KL Rahul, R Ashwin, R Ashwin Stats, Ishan Kishan Stats, Cricket News Hindi, Cricket News, Team India Toss, IND vs AUS, World Cup Squad, World Cup Team India Squad, वर्ल्ड कप, रोहित शर्मा, प्लेइंग XI

भारत की बैटिंग पर फैंस का रिएक्शन. (X)

भारत ने दोहराया 40 साल पुराना इतिहास

2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया था. लेकिन अंत बेहद खराब तरीके से हुआ. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसी ही शुरुआत की थी. भारत ने उस दौरान महज 5 रन के स्कोर पर अपने 3 बैटर्स को खो दिया था. अब ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने महज 2 रन पर अपने 3 बैटर्स को खो दिया. टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दोनों ओपनर्स 0 पर पवेलियन लौटे हों. पहली बार 1983 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ भारत के साथ इस तरह का वाकया हुआ था. कंगारू टीम ने भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा है.

Tags: India vs Australia, Ishan kishan, Rohit sharma, Shreyas iyer, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *