DMCA.com Protection Status Ind vs Afg: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर बने – News Market

Ind vs Afg: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर बने

Ind vs Afg: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर बने

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) टीमें दूसरे टी20 मैच के लिए आमने-सामने हैं. मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने इस मुकाबले में उतरते ही इतिहास रच दिया है. वह ऐसा करने वाले पहले इंटरनेशनल क्रिकटर बन गए हैं. इससे पहले बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने भी यह कारनामा नहीं किया है.

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले किसी खिलाड़ी ने यह कारनामा नहीं किया है. 2007 में इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने अब तक कुल 149 मुकाबले खेले थे. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उतरते ही रोहित 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

धोनी के साथी ने रणजी में मचाया धमाल, झारखंड के खिलाफ जड़ी धमाकेदार सेंचुरी, 4 साल बाद भी नहीं हो रही वापसी

बता दें कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 134 मुकाबले खेलने वाले आयरलैंड के पॉल स्टार्लिन हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर भी आयरलैंड का ही खिलाड़ी है. उस क्रिकेटर का नाम है जॉर्ज डॉकरेल हैं, जिन्होंने 128 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. यानी ये दोनों क्रिकेटर रोहित से अब भी पीछे हैं.

जब सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर, कपिल देव और सहवाग को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था, फिर…

साल 2007 में रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 खेला था. जो टी20 विश्व कप 2007 का एक मुकाबला था. अब तक 149 मुकाबले खेलकर रोहित टी20 में 3853 रन बना चुके हैं. उनके नाम कुल 4 शतक हैं. देखना दिलचस्प होगा कि 150वें मैच को वो यादगार बना पाते हैं या नहीं.

Tags: India vs Afghanistan, Rohit sharma, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *