DMCA.com Protection Status BCCI को हर साल मिलने हैं 2000 हजार करोड़, लेकिन यह FIFA की कमाई के आगे कुछ नहीं – News Market

BCCI को हर साल मिलने हैं 2000 हजार करोड़, लेकिन यह FIFA की कमाई के आगे कुछ नहीं

BCCI को हर साल मिलने हैं 2000 हजार करोड़, लेकिन यह FIFA की कमाई के आगे कुछ नहीं

[ad_1]

नई दिल्ली. बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है. बीसीसीआई को आईसीसी से 2024-27 के दाैरान हर साल लगभग 2000 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था आईसीसी की कमाई का लगभग 39 फीसदी है. इंडियर प्रीमियर लीग यानी आईपीएल शुरू होने के बाद बीसीसीआई की कमाई में बड़ा इजाफ हुआ है. लेकिन यह फीफा की कमाई के आगे कुछ नहीं है. फीफा की रिपोर्ट के अनुसार, 2023-26 के दौरान उनकी कमाई लगभग 91 हजार करोड़ रुपये के आस-पास रहेगी. यानी यह बीसीसीआई की कमाई से काफी अधिक है.

आईपीएल ने बीसीसीआई की कमाई को बढ़ाने में अहम रोल निभाया. 2006-07 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कमाई लगभग 652 करोड़ रुपये थी. 2021-22 में बीसीआई की कमाई बढ़कर लगभग 4,360 करोड़ हो गई. इसमें आईपीएल से कमाई लगभग 2,200 करोड़ रुपये थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 2023-27 के आईपीएल के मीडिया राइट्स से लगभग 48 हजार करोड़ रुपये मिले. टीवी और डिजिलट राइट्स अलग-अलग दिए गए. आईसीसी की कमाई 2024-27 के बीच हर साल लगभग 4900 करोड़ रुपये रहने की संभावना है.

2019-22 में कमाई 63 हजार करोड़ रही
फीफा ने पिछले दिनों अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की थी. इसके अनुसार 2019-22 के दौरान उनकी कमाई लगभग 63 हजार करोड़ थी, जो 2023-26 में बढ़कर 91 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. फीफा अपने सभी सदस्यों को खेल को बढ़ावा देने के लिए लगभग 66 करोड़ रुपये देगा. खेल को बढ़ाने के लिए लगभग 19 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. फीफा के अभी 200 से अधिक सदस्य हैं. वहीं आईसीसी के लगभग 100 सदस्य हैं.

महिला वर्ल्ड कप में 900 करोड़ दिए जाएंगे
अभी फीफा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के मुकाबले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे हैं. फीफा की ओर से टूर्नामेंट में लगभग 911 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी, यह 2019 में हुए टूर्नामेंट के मुकाबले 300 फीसदी अधिक है. कुल 32 टीमें इसमें उतर रही हैं. चैंपियन टीम को लगभग 35 करोड़ मिलेंगे जबकि रनरअप टीम को 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

Asia Cup के लिए तैयार भारत का खूंखार बैटर! वनडे में 18 बार बनाए 50 से अधिक रन, 5 शतक भी ठोके

महिला वर्ल्ड कप की बात करें, तो तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को लगभग 21 करोड़ तो चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली हर टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. हालांकि मेंस फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले महिलाओं की प्राइज मनी काफी कम है. फीफा की ओर से 2022 में मेंस वर्ल्ड कप में लगभग 3600 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी. फीफा का कहना है कि आने वाले सालों में पुरुष और महिला कैटेगरी में बराबर प्राइज मनी दी जाएगी. आईसीसी पहले ही बराबर प्राइज मनी देने की घोषणा कर चुका है.

Tags: BCCI, Fifa world cup, ICC

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *