DMCA.com Protection Status 2023 की बेहद खास लिस्ट, टॉप-4 में 3 भारतीय, रोहित शर्मा दे रहे 2 साथियों को चुनौती – News Market

2023 की बेहद खास लिस्ट, टॉप-4 में 3 भारतीय, रोहित शर्मा दे रहे 2 साथियों को चुनौती

2023 की बेहद खास लिस्ट, टॉप-4 में 3 भारतीय, रोहित शर्मा दे रहे 2 साथियों को चुनौती

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 में दो बार विश्व चैंपियन बनने के करीब पहुंची. पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल और फिर वनडे वर्ल्ड कप फाइनल. हालांकि, भारत इन दोनों खिताबी मुकाबलों में हार गया, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय क्रिकेटर्स ने इस साल ओवरऑल शानदार प्रदर्शन किया. साल के कामयाब बैटर्स की लिस्ट देखकर यह साबित भी हो जाता है, जिसमें टॉप-4 बैटर्स में 3 भारतीय हैं.

इस साल ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला नाम शुभमन गिल का है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 45 मैच खेले और इनमें 2118 रन बनाए. इसमें 7 शतक शामिल हैं. शुभमन गिल 2023 में अब तक एकमात्र ऐसे बैटर हैं, जिसने 2 हजार रन का आंकड़ा पार किया है.

ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरा नाम डेरिल मिचेल का हैं, जिन्होंने 48 मैच में 1937 रन बनाए हैं. लेकिन मिचेल भारतीय दिग्गज विराट कोहली से महज 3 रन ही आगे हैं. विराट कोहली ने इस साल 34 मैच में 8 शतकों की मदद से 1934 रन बनाए है. उनका औसत 66.68 रहा, जो शुभमन गिल (50.42) और डेरिल मिचेल (42.10) से कहीं ज्यादा है.

कामयाब बैटर्स की इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने भी इस साल विराट के ही बराबर 34 मैच खेले हैं. रोहित ने इन मैचों में 51.28 की औसत से 1795 रन बनाए हैं. लिस्ट में पांचवां नाम कुसल मेंडिस का है. श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने इस साल 43 मैच में 1690 रन बनाए हैं.

अगर ये पांचों बैटर इस साल के बाकी बचे मैचों में अपनी छवि के मुताबिक ही प्रदर्शन करते हैं तो शुभमन गिल को नंबर-1 पोजीशन से हटा पाना मुश्किल होगा. फिलहाल शुभमन और डेरिल मिचेल या विराट कोहली के बीच 180 रन से ज्यादा का अंतर है. शुभमन के पास इस साल अभी 7 मैच और खेलने का मौका है. ऐसे में अगर वे यह अंतर बढ़ा लें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Tags: Number Game, Rohit sharma, Shubman gill, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *