DMCA.com Protection Status 10 साल पहले बंद हुई चैंपियनशिप होगी शुरू,ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत में चर्चा – News Market

10 साल पहले बंद हुई चैंपियनशिप होगी शुरू,ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत में चर्चा

10 साल पहले बंद हुई चैंपियनशिप होगी शुरू,ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत में चर्चा

[ad_1]

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही पहले एक और टी20 चैंपियनशिप का भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ पूरी दुनिया को इंतजार रहता था. चैंपियंस लीग को 10 साल पहले बंद करने का फैसला लिया गया था. अब इसका मजा फिर फैंस को उठाने का मौका मिल सकता है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड दस साल पहले बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग क्लब टी20 चैम्पियनशिप को फिर शुरू करने के लिए आपस में बातचीत कर रहे हैं.

आखिरी बार चैम्पियंस टी20 लीग का आयोजन 2014 में हुआ था. चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब जीता था. उस समय भारत से तीन, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से दो दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से एक एक टीम ने इसमें भाग लिया था.

चैम्पियंस लीग में 2009-10 और 2014-15 के बीच छह सत्र खेले गए जिनमें से चार भारत में और दो दक्षिण अफ्रीका में हुए. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दो बार खिताब जीता जबकि ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने एक एक बार खिताब जीता. क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कहा कि अति व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में इसके लिये विंडो बनाना सबसे बड़ी चुनौती है.

भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लांच के लिए खेलोमोर से साझेदारी के मौके पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि चैम्पियंस लीग समय से पहले की पहल थी. उस समय टी20 क्रिकेट इतना परिपक्व नहीं हुआ था, लेकिन अब है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ईसीबी और बीसीसीआई इसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं. इसके लिए आईसीसी के व्यस्त कैलेंडर में विंडो तलाशना मुश्किल है. हो सकता है कि पहली चैम्पियंस लीग महिला क्रिकेट में हो जिसमें डब्ल्यूपीएल, द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग की टीमें खेलेंगी.’’

Tags: Champions league, IPL 2024

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *