DMCA.com Protection Status 1 गेंद पर चाहिए थे 6 रन… वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर ने अकेले पलट दी बाजी – News Market

1 गेंद पर चाहिए थे 6 रन… वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर ने अकेले पलट दी बाजी

1 गेंद पर चाहिए थे 6 रन...  वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर ने अकेले पलट दी बाजी

[ad_1]

हाइलाइट्स

फखर जमां ने 45 गेंदों पर 61 रन बनाए पाकिस्तान को चौथे टी20 में मिली 4 रन से हार न्यूजीलैंड 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड की ‘बी’ ग्रेड टीम ने हरा दिया. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर मात दी. मेहमान न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीत दर्ज कर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. पाकिस्तानी टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी. लेकिन जिमी नीशम के ओवर की आखिरी गेंद पर इमाद वसीम सिर्फ एक रन ही बना सके. न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरॉरके ने 3 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (PAK vs NZ) की टीम 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी. उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. पाक ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का विकेट 13 के कुल स्कोर पर गंवा दिया. बाबर 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए. युवा ओपनर सैम अयूब ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए. विकेटकीपर उसामा मीर ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए वहीं शादाब खान ने 8 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली. इफ्तिखार अहमद ने 23 रन बनाने के लिए 20 गेंद का सहारा लिया वहीं फखर जमां (Fakhar Zaman)  61 रन बनाकर आउट हुए. फखर ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े. अब्बास अफरीदी एक रन बनाकर रनआउट हुए. उसामा मीर 5 रन बनाकर आउट हुए.

SRH vs RCB: 250वां मैच… आरसीबी ने बनाया यादगार.. ‘उड़’ रहे सनराइजर्स को जमीन पर पटका

चार गेंदों पर लगातार 4 छक्के… 19 गेंदों पर फिफ्टी.. रजत पाटीदार ने स्पिनर को बनाया निशाना, डिविलियर्स को पीछे छोड़ा

न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 178 रन बनाए
इससे पहले, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 178 रन बनाए. ओपनर टिम रॉबिन्सन और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने न्यूजीलैंड को विस्फोटक शुरुआत दिलाई. दोनों ने 5 ओवर में 56 रन ठोक डाले. ब्लंडेल 15 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. टिम रॉबिन्सन ने 36 गेंदों पर 4 चौकों और दो छक्को की मदद से 51 रन बनाए.

पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट लिए
पिछले मैच के अर्धशतकधारी मार्क चैपमैन ने इस मुकाबले में कुछ खास नहीं किया. चैपमैन ने 9 गेंदों पर 8 रन बनाए. डीन फॉक्सक्रॉफ्ट के बल्ले से 34 रन निकले. कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 20 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने 3 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. मोहम्मद आमिर, जमान खान, उसामा मीर और इफ्तिखार अहमद ने एक एक विकेट लिया.

Tags: Babar Azam, Fakhar zaman, Imad Wasim, James Neesham, Pakistan vs New Zealand

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *