DMCA.com Protection Status सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर पर पैसों की ऐसी बारिश, हरमनप्रीत भी हुईं पीछे, बताया कैसे मिली खबर – News Market

सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर पर पैसों की ऐसी बारिश, हरमनप्रीत भी हुईं पीछे, बताया कैसे मिली खबर

सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर पर पैसों की ऐसी बारिश, हरमनप्रीत भी हुईं पीछे, बताया कैसे मिली खबर

[ad_1]

हाइलाइट्स

WPL ऑक्शन 9 दिसंबर को आयोजित किया गया.
काशवी गौतम को 2 करोड़ रुपये में गुजरात ने खरीदा.

नई दिल्ली. एक तरफ आईपीएल (IPL 2024) के लिए खुमार छाया हुआ है. दूसरी ओर 9 दिसंबर को वुमेन प्रीमियर लीग के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली. कुछ महिला खिलाड़ी का इंतजार और भी लंबा हो गया तो मिनी ऑक्शन में कुछ अनकैप्ड प्लेयर्स की तकदीर मुस्कुरा गई. इस लिस्ट में वो अनकैप्ड ऑलराउंडर भी शामिल है जो पहली बार में ही मालामाल हो गई है. काशवी गौतम पर पैसों की ऐसी बारिश हुई कि टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पीछे हो गई.

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पिछले ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं, बात करें काशवी की तो गुजरात जायंट्स ने उनके ऊपर 2 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. इस बोली के साथ काशवी सबसे महंगी भारतीय महिला अनकैप्ड प्लेयर बन चुकी हैं. हैरान कर देने वाली बात है कि जिस खिलाड़ी पर ऑक्शन में इतनी बड़ी बोली लगी, उसे काफी देर बाद इसके बारे में पता चला. काशवी बोली के दौरान नेट्स में प्रैक्टिस कर रहीं थी. उन्होंने बताया, ‘मैं प्रशिक्षण कर रही था. मैं वापस आई और कम से कम 100 मिस्ड कॉल थे और मुझे नहीं पता कि कितने मैसेज थे. मुझे लगा कि मुझे चुन लिया गया है, लेकिन मुझे अपने पिता (सुदेश शर्मा) को फोन करने के बाद ही पता चला कि मुझे कितने पैसों में खरीदा गया है.’

क्या बोले काशवी के पिता?

बेटी को भारी रकम मिलने के बाद पिता दिनेश ने कहा, ‘मेरी अभी तक उसके साथ ठीक से बातचीत नहीं हुई है लेकिन वह थोड़ा हैरान लग रही थी. उसने इसे अर्जित किया है. हम केवल शाम को मिलते हैं क्योंकि वह हर दिन सुबह 4:45 बजे घर से निकलती है. हम एक खेल परिवार से आते हैं. मेरे पिता हॉकी खेलते थे और मेरे बड़े भाई क्रिकेट खेलते थे. हम क्रिकेट त्रासदियों हैं, वह नेचुरल थी.’

हार्दिक पंड्या की वापसी पर बड़ा अपडेट, रोहित की कप्तानी की भी तस्वीरें साफ! देखें क्या बोले जय शाह?

काशवी ने 3 साल पहले ही खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में चंडीगढ़ की तरफ से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के अकेले ही परखच्चे उड़ा दिए थे. उस दौरान काशवी ने 10 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने सीमित ओवर्स में ये कमाल किया था. यह करिश्माई प्रदर्शन पुरुष क्रिकेट में भी देखने को नहीं मिला है. गेंदबाजी के अलावा काशवी एक पॉवर हिटर भी हैं.

Tags: Gujarat Giants, WPL 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *