DMCA.com Protection Status विराट में नहीं थे बड़े खिलाड़ी के लक्षण, दिग्गज ने खोला 11 साल पुराना राज – News Market

विराट में नहीं थे बड़े खिलाड़ी के लक्षण, दिग्गज ने खोला 11 साल पुराना राज

विराट में नहीं थे बड़े खिलाड़ी के लक्षण, दिग्गज ने खोला 11 साल पुराना राज

[ad_1]

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में ठोका दूसरा शतक.
विराट ने साउथ अफ्रीका के सामने तोड़े कई रिकॉर्ड्स.

नई दिल्ली. टीम इंडिया इस विश्व कप में पीक पर चल रही है. रोहित एंड कंपनी ने सामने आने वाली इस विश्व कप (World Cup 2023) में दूसरे नंबर की टॉप टीम साउथ अफ्रीका को भी बुरी तरह से रौंद दिया है. मैच के हीरो रहे बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली (Virat Kohli), जिन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ शतक ठोककर वनडे करियर में सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट समेत किसी ने नहीं सोचा था कि वे इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर भी शामिल हैं. विराट के इस रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद उन्होंने 11 साल पुराना राज खोल दिया है.

विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके शतक के बाद मोंटी पनेसर ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि विराट इतने बड़े खिलाड़ी बनेंगे. इस बीच उन्होंने उस बात का जिक्र किया जब उन्होंने विराट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. उन्होंने कहा, ‘2011-12 में मैं उसके साथ खेला था, तब वो थोड़ा लूज था. उसको मैंने कवर पर आउट किया था. मुझको नहीं लगा कि वो इतना बड़ा प्लेयर बनेगा. क्रीज में सचिन की तरह बैलेंस नहीं था. शुरुआत में उसमें वो चीज नहीं थी. लेकिन फिर इसने पूरी मेहनत की. पहले थोड़ा मोटापन था, फिर फिटनेस उसकी काफी मजबूत हो गई. फिर जब वो कप्तान बने और उन्हें जिम्मेदारी मिली तो वे काफी बेहतरीन प्लेयर बन गए.’

मेरा बहुत मन था कि वो शतक पूरा करे- मोंटी पनेसर

पनेसर ने आगे कहा, ‘मेरा बहुत मन था कि विराट कोहली आज अच्छा स्कोर करे. आज उसका जन्मदिन भी है. उसने सचिन के 49 शतकों के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उससे उसको काफी आराम मिलेगा. उन्होंने मील के पत्थर पर टिक कर लिया. इसके लिए उसको बहुत-बहुत बधाई. विराट कोहली जैसे बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो इस तरह से बैटिंग करते हैं.’

IND vs SA: बीच मैच में रोहित शर्मा क्यों हुए परेशान? विराट कोहली को भेजा था संदेश, वीडियो वायरल

टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका के सामने 327 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया. इसके बाद भारत की तरफ से कमाल की गेंदबाजी भी देखने को मिली. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए जबकि शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके

Tags: Ind vs sa, Monty Panesar, Team india, Virat Kohli, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *