DMCA.com Protection Status विराट के पीछे पड़े ‘पाकिस्तानी प्रोफेसर’, स्टोक्स के कंधे पर रखकर चलाई बंदूक – News Market

विराट के पीछे पड़े ‘पाकिस्तानी प्रोफेसर’, स्टोक्स के कंधे पर रखकर चलाई बंदूक

विराट के पीछे पड़े 'पाकिस्तानी प्रोफेसर', स्टोक्स के कंधे पर रखकर चलाई बंदूक

[ad_1]

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक ठोक दिए हैं.
मोहम्मद हफीज लगातार विराट कोहली की आलोचना करते दिखे.

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli), जिनका नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. कोहली ने उस मील के पत्थर को छू लिया है जिसके आस-पास दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं है. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने वनडे में सचिन तेंदुलकर के शतकों के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 49 शतकों की बराबरी. भारत के हर कोने से कोहली को बर्थडे के साथ इस महारिकॉर्ड के लिए बधाईयां मिली. लेकिन विराट की ये उपलब्धि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज से नहीं पच रही है. हफीज हाथ धोकर कोहली के पीछे पड़ चुके हैं.

विराट कोहली ने शतकों के महारिकॉर्ड की बराबरी की, इसके लिए हफीज ने उन्हें बधाई देने के बजाय स्वार्थी बताया था. उन्होंने एक वीडियो में साफ किया था कि विराट कोहली माइलस्टोन के लिए खेलते हैं न कि टीम के लिए. जिसके बाद वेंकटेश प्रसाद से उन्हें मुंहतोड़ दिया. वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर जो लिखा उसने हफीज के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर लिखा था, ‘विराट कोहली के स्वार्थी होने और व्यक्तिगत मील के पत्थर के प्रति जुनूनी होने के बारे में अजीब तर्क सुन रहे हैं. हां, कोहली स्वार्थी हैं, इतने स्वार्थी हैं कि एक अरब लोगों के सपने को पूरा कर सकें, इतने स्वार्थी हैं कि इतना कुछ हासिल करने के बाद भी उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर सकें. इतने स्वार्थी हैं कि नए मानक स्थापित कर सकें, इतना स्वार्थी कि अपनी टीम की जीत पक्की कर सके. हां, कोहली स्वार्थी है.’

World Cup 2023, Virat Kohli, Virat Kohli Centuries, Virat Kohli Birthday, Virat Kohli Stats, Virat Kohli 49th Century, Venkatesh Prasad, Mohammad Hafeez, Muhammad Hafeez on Virat Kohli, India vs South Africa, Team India, Indian Cricket Team, BCCI, PCB, Cricket News Hindi, Virat Kohli Birthday, Cricket News, वर्ल्ड कप 2023

हफीज ने स्टोक्स के कंधे पर रखकर चलाई बंदूक

मोहम्मद हफीज ने इस बार इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स के कंधे पर रखकर बंदूक चलाई है. बेन स्टोक्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी टीम को मुश्किल समय से निकाला और शानदार शतकीय पारी खेली. इसी पर हफीज ने एक्स पर कहावत के साथ लिखा, ‘जहाज़ का रक्षक बेनस्टोक्स. दबाव में पारी की शुरुआत करना अच्छा है, जहां अंत में टीम को जीत दिलाने के लिए अधिकतम रन बनाने के आक्रामक इरादे के साथ आवश्यक था. स्वार्थी बनाम निःस्वार्थ को समझने के लिए एकमात्र उदाहरण.’

World Cup: सिराज या बुमराह कौन होगा आउट, आखिरी मैच में किसे मिलेगा मौका? पूर्व कोच ने दिया बयान

इस बार वेंकटेश प्रसाद ने नहीं बल्कि माइकल वॉन ने हफीज को करारा जवाब दे दिया है. वॉन ने इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘स्टोक्सी की शानदार पारी, जैसा विराट कोहली ने कोलकाता में एक बेहतर आक्रमण के खिलाफ कठिन पिच पर किया था.’

Tags: Mohammad hafeez, Team india, Virat Kohli, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *