DMCA.com Protection Status मैं टाइम लूंगा… मैच फिनिश करने का देखूंगा.. डेढ़ साल में बदल गए पंत – News Market

मैं टाइम लूंगा… मैच फिनिश करने का देखूंगा.. डेढ़ साल में बदल गए पंत

मैं टाइम लूंगा... मैच फिनिश करने का देखूंगा.. डेढ़ साल में बदल गए पंत

[ad_1]

हाइलाइट्स

ऋषभ पंत ने 15 महीने बाद क्रिकेट में वापसी की है
आईपीएल के इस सीजन में वह 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं

नई दिल्ली. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टीम के कप्तान ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि यह विकेट कीपर पहले से ज्यादा मैच्योर और धैर्यवान हो गया है. पंत ने कार एक्सीडेंट के लगभग डेढ़ साल बाद आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी की है. वापसी के बाद पंत शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. वह इस आईपीएल में 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उनकी कप्तानी में डीसी 8 में से 3 मैच जीत चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स का सामना बुधवार को गुजरात टाइटंस से है. इस मुकाबले को जीतकर दिल्ली जीत का चौका लगाकर पॉइंट टेबल में आगे बढ़ना चाहेगी. पंत दिसंबर 2022 में भयंकर कार दुर्घटना में घायल हो गए थे.

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले मीडिया सेशन में कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब पहले से काफी परिपक्व हो गए हैं और वह अब बल्लेबाजी के समय कहते हैं कि टाइम लेंगे और मैन फिनिश करने का देखेंगे. अक्षर पटेल ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि डेढ़ साल पहले के ऋषभ पंत की तुलना में वह अब अधिक परिपक्व और धैर्यवान हो गया है. वह अब काफी परिपक्वता के साथ बातें करता है. इससे पहले, वह ‘मैं ये कर दूंगा, मैं वो करूंगा’ कहकर शुरुआत करते थे. लेकिन अब वह समझ गया है कि यह इस तरह से काम नहीं करता है, इसलिए वह बहुत धैर्य दिखाता है और कहता है, ‘मैं टाइम लूंगा, मैं मैच फिनिश करने का देखूंगा.’

वो तो पहली गेंद से घुमाता है…. ऋषभ पंत को भी बेखौफ होकर खेलना चाहिए और लंबे- लंबे छक्के जड़ने चाहिए.. दिग्गज का ‘गुरुमंत्र’

अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की बैटिंग को लेकर कहा कि उसका गेम ही वैसा है. चोट के बाद पंत ने जिस तरह से वापसी की है उसे देखना शानदार है. वह उसी लय में बैटिंग कर रहे हैं. बकौल अक्षर, ‘ निश्चिततौर पर, उसका नैचुरल गेम और शॉट्स अभी भी वैसे ही है. लेकिन अब महसूस होता है कि वह पहले के मुकाबले ज्यादा मैच्योर और शांत हो गया है. वह ज्यादा किसी पर गुस्सा नहीं करना चाहता और ज्यादा गलती भी नहीं करने की ओर देख रहा है.’ अक्षर पटेल की गेंदबाजी भी इस सीजन अभी तक अच्छी रही है.

Tags: Axar patel, Delhi Capitals, IPL 2024, Rishabh Pant

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *