DMCA.com Protection Status भारत ने 24 घंटे में साउथ अफ्रीका से किया हिसाब बराबर, छिन ली NO 1 की कुर्सी – News Market

भारत ने 24 घंटे में साउथ अफ्रीका से किया हिसाब बराबर, छिन ली NO 1 की कुर्सी

भारत ने 24 घंटे में साउथ अफ्रीका से किया हिसाब बराबर, छिन ली NO 1 की कुर्सी

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत के 7 मैचों में 14 अंक हो गए हैं
साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर खिसका
भारत के नेटरनरेट में भी हुआ इजाफा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका (IND vs SL) को 302 रन से रौंदकर आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को महज 55 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने इस जीत से पॉइंट टेबल में फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है. एक दिन पहले साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत को पहले नंबर से हटा दिया था लेकिन रोहित ब्रिगेड ने 24 दिन के भीतर प्रोटियाज टीम से अपना बदला ले लिया.

भारत ने इस विश्व कप में लगातार 7वीं जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने 7 मैचों में 14 अंक लेकर फिर से टॉप पर अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम ने इसके साथ अपने नेटरनरेट में भी सुधार किया. टीम इंडिया का नेटरनरेट +2.102 हो गया है. साउथ अफ्रीका 12 अंकों के साथ दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया 8 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट +2.290 है. भारतीय टीम को लीग स्टेज में अभी 2 और मैच खेलने हैं. टीम इंडिया 5 नवंबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.

IND vs SL: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में परफेक्ट ‘7’… रोहित ब्रिगेड शान से सेमीफाइनल में

85, 95 और अब 88… हे ईश्वर, आपने कोहली के साथ ऐसा क्यों किया? विराट के आउट होते ही लोगों का फूटा गुस्सा

ICC World Cup 2023 Updated Points Table India, india beat sri lanka, ind vs sl, odi world cup points table, icc cricket world cup updated points table, cwc 2023 points table, india thrash sri lanka by 302 runs, india overtakes south africa points table, india topple wc points table, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप

मोहम्मद शमी ने हरभजन को पीछे छोड़ा
श्रीलंका के खिलाफ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 ओवर में एक ओवर मेडन डालते हुए श्रीलंका के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शमी वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शमी के नाम वनडे इंटरनेशनल में 4 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व पेसर जवागल श्रीनाथ और दिग्गज स्पिनर हरभज सिंह के नाम था जिन्होंने एक समान 3-3 बार वनडे 5 विकेट चटकाए थे.

शमी ने स्टार्क की बराबरी की
मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. उन्होंने इस दौरा ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क की बराबरी की ली है जिन्होंने वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार 5 विकेट निकाले थे.

Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, ODI World Cup

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *