DMCA.com Protection Status ‘भारत की इतनी तगड़ी टीम कभी नहीं देखी’: टीम इंडिया का मुरीद हुआ पाक दिग्‍गज – News Market

‘भारत की इतनी तगड़ी टीम कभी नहीं देखी’: टीम इंडिया का मुरीद हुआ पाक दिग्‍गज

'भारत की इतनी तगड़ी टीम कभी नहीं देखी': टीम इंडिया का मुरीद हुआ पाक दिग्‍गज

[ad_1]

हाइलाइट्स

आमिर सोहेल ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की
कहा, दूसरी टीमों को रौंदते हुए आगे बढ़ रही यह टीम
जिस तरह की फास्‍ट बॉलिंग यह कर ही, वह असाधारण

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 ( World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है. रोहित शर्मा की टीम ने गुरुवार को श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को 302 रनों के बड़े अंतर से हराकर शान के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टीम ने अब तक अपने सातों मैच जीते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इसने अपने सभी मैच बेहद आसानी से जीते हैं. कल के मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर्स में शुभमन गिल के 92, विराट कोहली के 88 और श्रेयस अय्यर के 82 रनों की मदद से 357 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने मोहम्‍मद सिराज (Mohammed Siraj) और शमी (Mohammed Shami) की जबर्दस्‍त गेंदबाजी के आगे समर्पण कर दिया और पूरी टीम महज 19.4 ओवर में 55 रन पर पवेलियन जा बैठी. कुशल मेंडिस की टीम शर्मनाक तरीके से 300 रन से अधिक के अंतर से यह मैच हारी.

मैच के बाद पाकिस्‍तान टीम के पूर्व कप्‍तान आमिर सोहेल(Aamir Sohail), टीम इंडिया के प्रदर्शन से खासे प्रभावित नजर आए. क्रिकेट पाकिस्‍तान से बात करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘भारत की इतनी तगड़ी टीम मैंने आज तक नहीं देखी. इसकी पूरी तारीफ बनती है. फास्‍ट बॉलर, स्पिनर, बैटिंग, ओपनर्स और विकेटकीपर हर मामले में कमाल है. इस वर्ल्‍डकप में यह अब तक हर टीम को रौंदते हुए आगे बढ़ी है. इन्‍होंने एशिया कप का फाइनल खेला और श्रीलंका को 50 रन पर आउट कर दिया. आप कह सकते हैं कि वह श्रीलंका का खराब दिन था लेकिन इन्‍होंने इस मैच में फिर यह कर दिया.’

‘जब हारते हैं तो कहते हो बिरयानी खाते हैं…’ क्यों भड़का बाबर आजम का साथी

उन्‍होंने कहा कि जिस तरह की फास्‍ट बॉलिंग हो रही है, वह असाधारण है. जिस तरह से बुमराह (Jasprit Bumrah) मिडिल स्‍टंप से गेंद को बाहर निकाल रहे हैं और क्रीज के कोने से पूरे कंट्रोल से निकाल रहे हैं. यह गजब है. आप सिराज को भी देख लें. आप ओपनर के तौर पर जब क्रीज के अंदर जाते हैं तो सोचते हैं कि इन दो न्‍यू बॉल बॉलर को आराम से खेलना है लेकिन जो तीसरा बॉलर आता है वह इन दोनों से ज्‍यादा गेंद स्विंग कराता है. मुझे लगता है कि वे इस समय सरपट भागती ट्रेन की तरह है. अगर किसी टीम को इनके खिलाफ जीतना है तो यह तभी होगा जब यह बुरा खेलेगी. इनका जब बहुत ही खराब दिन होगा तभी यह हारेगी.’

तेंदुलकर ने टीम इंडिया की मेडल सेरेमनी को दिया ट्विस्ट, विराट भी हो गए हैरान

आमिर सोहल नहीं मानते कि आगे के मैचों में इस टीम को अति आत्‍मविश्‍वासी होने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्‍होंने कहा, ‘वे अब तक जिस स्प्रिट से खेल कर रहे हैं, वे इसे एन्‍जॉय कर रहे हैं, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा. अपने अब तक प्रदर्शन से इन्‍होंने क्राउड का भरपूर मनोरंजन किया है.’

Tags: India Vs Sri lanka, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Mohammed siraj, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *