DMCA.com Protection Status भारतीय खिलाड़ी के एक्सीडेंट से थम गई थी पूर्व इंग्लिश कप्तान की सांसे – News Market

भारतीय खिलाड़ी के एक्सीडेंट से थम गई थी पूर्व इंग्लिश कप्तान की सांसे

भारतीय खिलाड़ी के एक्सीडेंट से थम गई थी पूर्व इंग्लिश कप्तान की सांसे

[ad_1]

दुबई. साल 2022 के आखिर में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी के कार एक्सीडेंट से पूरा क्रिकेट जगत हिल गया था. पिछले एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया अब तक वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. उस घटना से उबरकर यह सुपर स्टार जल्दी वापसी करने की उम्मीद लगा रहा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को 2024 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सफल वापसी की उम्मीद है. एक साल पहले हुई कार दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इससे उबर रहे हैं.

पंत के अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हुसैन के हवाले से कहा, ‘‘वो बहुत गंभीर दुर्घटना थी. पूरी दुनिया की सांसें थम गई थीं और उनकी उबरने की प्रक्रिया भी धीमी रही. सोशल मीडिया पर उनके उबरने के बाद शुरूआती कदम और फिर जिम में ट्रेनिंग करते हुए और क्रिकेट खेलते हुए तथा रिकी पोंटिंग के साथ उनकी फोटो देखीं. ’’

हुसैन ने कहा, ‘‘मैं एशेज में रिकी के साथ था और रिकी ने बताया था कि उसकी प्रगति कैसी चल रही है. वह ‘बॉक्स ऑफिस’ (हिट) क्रिकेटर है.’’

पंत की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने उनकी जगह ली और हाल के वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 75.33 के औसत से 452 रन बनाए. हुसैन ने कहा, ‘‘भारत ने उसके (पंत) बिना अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि केएल उनकी जगह आए और सभी प्रारूपों में वह बेहतरीन रहे. भारत भाग्यशाली है कि उसके पास ये दोनों खिलाड़ी हैं लेकिन पंत घायल होने से पहले ‘बॉक्स ऑफिस’ था और उम्मीद है कि चोट के बाद भी वह ऐसा ही रहेगा.’’

हुसैन ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में वापसी की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, ‘‘वह (गिल) के लिए 2023 का तीन तिमाही प्रदर्शन अच्छा रहा. दूसरे छोर पर रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करते हुए उसने काफी कुछ सीखा होगा. वह काफी प्रतिभाशाली है और आने वाले वर्षों में भारत का शानदार खिलाड़ी होगा इसलिये उम्मीद करते हैं कि 2024 उसके लिए अच्छा साल रहेगा.’’

Tags: KL Rahul, Nasser Hussain, Rishabh Pant

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *