DMCA.com Protection Status ‘बाबर को मुझ पर विश्‍वास नहीं’, WC 2023 के पाकिस्‍तान के सफल प्‍लेयर की दो टूक – News Market

‘बाबर को मुझ पर विश्‍वास नहीं’, WC 2023 के पाकिस्‍तान के सफल प्‍लेयर की दो टूक

पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, जीत के बाद भी नहीं मिलेगा सेमीफाइनल में मौका

[ad_1]

हाइलाइट्स

बॉलिंग को लेकर सवाल पर इफ्तिखार का जवाब
कहा-कप्‍तान का जिस पर भरोसा ,उसे ज्‍यादा बॉलिंग देता है
मुझे लगता है, मैं पूरे 10 ओवर का बॉलर हूं

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में पाकिस्‍तान (Pakistan cricket team) के कामयाब प्‍लेयर्स में से एक रहे इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed)अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं.पाकिस्‍तान के क्रिकेट जगत में ‘चाचा’ के नाम से लोकप्रिय इफ्तिखार ने पाकिस्‍तान के एक टीवी चैनल पर बाबर आजम (Babar Azam) की कप्‍तानी पर बात करते हुए हुए दावा किया कि ‘पूर्व कप्‍तान’को बॉलर के तौर पर उनकी (इफ्तिखार की)मैच जिताने की क्षमता पर विश्‍वास नहीं है.

इफ्तिखार ने ARY News के साथ बातचीत के दौरान यह विचार व्‍यक्‍त किए. इफ्तिखार से पूछा गया था कि एशिया कप में आपने अच्‍छी बॉलिंग की, वर्ल्‍डकप में भी आपने अच्‍छी बॉलिंग की, इसकी वजह क्‍या है कि आपसे 10 ओवर नहीं कराए जाते, कप्‍तान आपको 10 ओवर नहीं देते? जवाब में इफ्तिखार ने कहा, ‘आपकी बात सही है, वनडे का आप रिकॉर्ड उठाएं तो मेरी इकोनॉमी अच्‍छी है.वही बात है,कप्‍तान जिस पर ट्रस्‍ट करता है, उसी को ज्‍यादा बॉलिंग देता है.कप्‍तान से बात हो गई थी मेरी, वह यही चाहता है कि मेरा जो जेनुइन बॉलर है, वह ज्‍यादा ओवर करे.कप्‍तान का उस पर वास्‍तव में ट्रस्‍ट होता है.’

सिख युवती को दिल दे बैठा था कीवी क्रिकेटर, तीन साल डेटिंग के बाद रचाई थी शादी

इस पर सवाल किया गया कि लेकिन आप ऑलराउंडर तो हैं तो इफ्तिखार ने कहा कि आपकी बात सही है लेकिन फिर ‘वही बात’ आती है. उन्‍होंने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट में मैंने काफी विकेट हासिल किए हैं.लिस्‍ट ए, चार दिवसीय और टी20, मैंने सबमें विकेट लिए हैं.एक अन्‍य सवाल पर पाकिस्‍तान के इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘मुझे यही लगता है कि मैं पूरे 10 ओवर का बॉलर हूं.’

IPL इतिहास के सबसे महंगे प्‍लेयर, लगी सबसे बड़ी बोली, कुछ हिट तो कइयों ने अपनों को लगाई भारी चपत

इफ्तिखार अहमद की गिनती वनडे और टी20 के बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर की जाती है. उन्‍होंने अब तक पाकिस्‍तान के लिए चार टेस्‍ट, 28 वनडे और 49 टी20 मैच खेले हैं. टेस्‍ट में 61, वनडे में 614 और टी20 में 814 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. इसी तरह बॉलिंग में उन्‍होंने टेस्‍ट में 161.00 के औसत से एक, वनडे में 46.37 के औसत से 16 और टी20 में 65 के औसत से चार विकेट लिए हैं.वर्ल्‍डकप 2023 की बात करें तो इफ्तिखार ने 9 मैचों की 8 पारियों ने दो बार नाबाद रहते हुए 23.66 के औसत से 142 रन बनाए, वहीं उन्‍होंने 65.50 के औसत से चार विकेट हासिल किए थे, इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.45 की रही.

Tags: Babar Azam, Iftikhar Ahmed

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *