DMCA.com Protection Status पैर में कांटे जैसी चुभन होगी,मगर फायदा बेशुमार होगा, रोग भगाने वाला ये चप्पल – News Market

पैर में कांटे जैसी चुभन होगी,मगर फायदा बेशुमार होगा, रोग भगाने वाला ये चप्पल

पैर में कांटे जैसी चुभन होगी,मगर फायदा बेशुमार होगा, रोग भगाने वाला ये चप्पल

[ad_1]

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग.हजारीबाग के इंद्रपुरी सिनेमा हॉल के मैदान में लगे हुए डिज्नीलैंड मेले में एक खास किस्म की चप्पल मिल रही है. जिसे दिन में आधे से एक घण्टे पहनने मात्र से कई प्रकार के रोग ठीक हो जाते है. इस चप्पल का नाम एक्यूप्रेशर चप्पल है. मेले में इस चप्पल की कीमत 300 से 400 रुपए के बीच है.

कोडरमा से चप्पल बेचने आए सदन कुमार पांडे ने कहा कि यह एक्यूप्रेशर चप्पल में 100 से अधिक बीमारियों में फायदे पहुंचाने की क्षमता है. दिन भर में अगर 1 घंटे भी इसका इस्तेमाल किया तो कई प्रकार के रोग ऐसे ही ठीक हो जाते है. इससे 44000 एक्यूप्रेशर पॉइंट एक्टिव होते है. इसमें अभी दो प्रकार के मॉडल स्टॉल पर उपलब्ध है. पहला सॉफ्ट एक्यूप्रेशर चप्पल और दूसरा हार्ड एक्यूप्रेशर चप्पल है. सॉफ्ट एक्यूप्रेशर चप्पल की कीमत 300 रुपए है.वहीं, हार्ड वाले की कीमत 400 रुपए है.

400 रुपए में मिल रहा है चप्पल
उन्होंने आगे बताया कि यह चप्पल का डिमांड बहुत अधिक है. इसे खास जोधपुर से मंगवाया जाता है. इसके साथ ही काफी ड्यूरेबल है. एक बार इसकी खरीददारी करने पर आसनी से 3 से 4 साल चल जायेगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए सुबह के समय में इसे पहनकर 30 से 40 मिनट मॉर्निंग वॉक करना चाहिए. इसमें छोटे-छोटे कांटे लगे हुए हैं जिस कारण से पैरों से रक्त संचार तेज होता है. पूरे शरीर में रक्त आसानी से पहुंचता है. वहीं एक्यूप्रेशर पॉइंट भी एक्टिव होते हैं. यह चप्पल पैर दर्द, सूजन, घुटनों का दर्द, डायबिटीज ब्लड प्रेशर, कमर दर्द, सर दर्द आदि में सबसे अधिक कारगर होता है.

यह चप्पल 4 साल तक चलेगा
यह चप्पल की खरीदारी करने के लिए आपको हजारीबाग के इंद्रपुरी सिनेमा मैदान में लगे हुए डिज्नीलैंड मेले में आना होगा यहां पर स्टाल नंबर सात पर यह चप्पल उपलब्ध है. अभी मिला 40 दिन और लगा रहेगा. यहां आने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं आपकी मदद के लिए लिंक नीचे दिया गया है.https://maps.app.goo.gl/hYT9sPWGPWTn1HL1A

Tags: Hazaribagh news, Health tips, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *