DMCA.com Protection Status पिता साफ्टवेयर इंजीनियर, बेटा निकला महेंद्र सिंह धोनी का फैन – News Market

पिता साफ्टवेयर इंजीनियर, बेटा निकला महेंद्र सिंह धोनी का फैन

पिता साफ्टवेयर इंजीनियर, बेटा निकला महेंद्र सिंह धोनी का फैन

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय टीम 9वीं बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई है. मौजूदा चैंपियन के पास ऑस्ट्रेलिया के हराकर छठी बार यह ट्रॉफी जीतने का मौका होगा. भारत की टीम की तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर अरावेली अवनीश राव फाइनल में टीम के लिए यादगार प्रदर्शन करने के लिए बेकरार हैं. महेंद्र सिंह धोनी के फैन और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आदर्श मानने वाले इस युवा पर सबकी नजर होगी.

अरावेली के आदर्श ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट हैं जिनके वीडियो वह अक्सर देखते रहते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे आल टाइम फेवरिट गिलक्रिस्ट हैं. मैंने उनके वीडियो देखकर बहुत कुछ सीखा है. खेल की उनकी समझ और हर हालात में आत्मविश्वास बनाए रखना काबिले तारीफ है. मैं भी उनकी तरह खब्बू बल्लेबाज हूं. उनसे मिलने की तमन्ना है.’’

अपने पिता के साथ बैठकर क्रिकेट देखने वाले अरावेली ने कहा ,‘‘ मैं बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहता था. पापा साफ्टवेयर इंजीनियर हैं लेकिन क्रिकेट के शौकीन हैं और उनके साथ बैठकर मैच देखते देखते मेरी रूचि जाग गई.’’

वह अब जल्दी से सीएसके का हिस्सा बनकर धोनी से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘मैं दबाव के हालात में दृढ रहना उनसे सीखना चाहता हूं. जब टीम अच्छा नहीं खेल रही हो, ऐसे में वह कैसे टीम को संकट से निकालते हैं और मैच जिताते हैं. विश्व कप 2011 की उनकी वह पारी. उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है.’’

अरावेली ने नवंबर में चार देशों की सीरीज में 376 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट 95 रन पर गिरने के बाद 93 गेंद में 163 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के जरिये लिस्ट ए क्रिकेट में हैदराबाद के लिये पदार्पण किया था. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं धोनी सर से स्पिनरों के सामने विकेटकीपिंग करना और विकेटकीपिंग में चुस्ती लाना भी सीखना चाहता हूं.’’

विश्व कप फाइनल की तैयारी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘हम पहले दिन से अच्छा खेल रहे हैं और यहां जीतने के इरादे से ही आए थे. एक ईकाई के रूप में खेलना हमारी ताकत है और हम कोई दबाव नहीं ले रहे. होटल में जाने के बाद क्रिकेट से इतर बातें करते हैं ताकि तरोताजा रहें और दबाव से दूर भी.’’

Tags: Ms dhoni, Under 19 World Cup

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *