DMCA.com Protection Status पाकिस्तान कैसे पहुंचे सेमीफाइनल में? एक खिलाड़ी ने अकेले लुटा दिए 530 रन, बना दुनिया का सबसे महंगा गेंदबाज – News Market

पाकिस्तान कैसे पहुंचे सेमीफाइनल में? एक खिलाड़ी ने अकेले लुटा दिए 530 रन, बना दुनिया का सबसे महंगा गेंदबाज

पाकिस्तान कैसे पहुंचे सेमीफाइनल में? एक खिलाड़ी ने अकेले लुटा दिए 530 रन, बना दुनिया का सबसे महंगा गेंदबाज

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है. बाबर आजम की अगुआई में टीम राउंड रॉबिन के अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड से मुकाबला खेल रही है. इंग्लिश टीम की अच्छी शुरुआत के बाद ही पाक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मैच जीतने के बाद भी उसका नेट रनरेट न्यूजीलैंड से अच्छा नहीं होगा. इंग्लिश टीम ने पहले खेलते हुए 337 रन बनाए हैं. इस तरह से कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही नॉकआउट राउंड में पहुंच चुके हैं. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने वर्ल्ड कप में अकेले 530 से अधिक रन लुटा दिए. वे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

30 साल के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के अपने शर्मनाक प्रदर्शन को वो याद नहीं रखना चाहेंगे. रऊफ ने टूर्नामेंट के 9 मैच में 79 ओवर गेंदबाजी की. 6.74 की इकोनॉमी से 533 रन दिए. उन्होंने 16 विकेट लिए. औसत 33 का तो स्ट्राइक रेट 30 का रहा. 43 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो 19वें ओवर की अंतिम 2 गेंद पर विराट कोहली ने हारिस रऊफ पर 2 छक्के जड़कर मैच का पासा पलट दिया था. अंत में टीम इंडिया यह मैच जीतने में सफल रही थी. रऊफ से पहले वर्ल्ड कप में सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद के नाम था. उन्हाेंने 2019 वर्ल्ड कप में 526 रन खर्च किए थे.

अफरीदी ने भी 450 से अधिक रन दिए
पाकिस्तान के नंबर-1 तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के लिए भी वर्ल्ड कप 2023 कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 481 रन लुटाए. 18 विकेट भी झटके. वे 48 साल के वर्ल्ड कप के इतिहास में हारिस रऊफ के बाद पाकिस्तान के दूसरे महंगे गेंदबाज बने. मौजूदा वर्ल्ड कप से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज पाकिस्तान के सबसे महंगे गेंदबाज थे. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 8 मैच में 400 रन लुटाए थे. रियाज ने 66.4 ओवर गेंदबाजी की थी. इकोनॉमी 6 की रही थी. उन्होंने 11 विकेट भी लिए थे.

World Cup: पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, बाबर आजम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 साल से सेमीफाइनल तक दूर

पाकिस्तान की टीम 2015 और 2019 के बाद 2023 वर्ल्ड कप के भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. हारिस रऊफ के ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 37 मैच में 27 की औसत से 67 विकेट लिए हैं. 18 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 4 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिया है.

Tags: Babar Azam, Haris Rauf, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *