DMCA.com Protection Status धोनी के आते ही घबरा गए थे गेंदबाज, केएल मैच के बाद बोले- इतने शोर से दबाव… – News Market

धोनी के आते ही घबरा गए थे गेंदबाज, केएल मैच के बाद बोले- इतने शोर से दबाव…

धोनी के आते ही घबरा गए थे गेंदबाज, केएल मैच के बाद बोले- इतने शोर से दबाव...

[ad_1]

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने कप्तान केएल राहुल और क्विटन डि कॉक की फिफ्टी के दम पर 19वें ओवर में 2 विकेट के नुकासान पर जीत दर्ज की. मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कप्तान केएल ने बयान दिया.

मुंबई के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने लखमऊ मैच में भी दमदार पारी खेली. 9 बॉल पर 3 चौके और 2 छ्क्के लगाकर 28 रन बना डाले. मैच के बाद केएल राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी पर बात की और बताया कि उनका खौफ गेंदबाजों के अंतर होता है.

केएल बोले, “धोनी मैदान के अंदर चलकर आए और हमारे गेंदबाजों पर दबाब सा आने लगा. उनके अंदर ऐसा कुछ है जो विरोधी गेंदबाजों पर हावी हो जाता है. जब वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो मैच देखने पहुंचे फैंस का जैसा शोर होता है उसकी वजह से ही गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव आ जाता है. चेन्नई की टीम को खाते में 15 से 20 रन तो इसकी वजह से ही जुड़ जाते हैं.”

“आज के मुकाबले में मुझे पता था कि चेन्नई की टीम के स्पिनर हमारे उपर दबाव बनाएंगे. मैंने अपने लिए उन गेंदबाजों का चयन कर रखा था जिनके खिलाफ आक्रमण करना है और यह काम भी कर गया. क्विंटन डि कॉक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और जो दबाव बन सकता था उसे आने नहीं दिया. इससे हम दोनों का ही काम आसान हो गया.”

“चेन्नई में जब हम खेलने उतरेंगे तो माहौल बिल्कुल ही अलग होने वाला है. इस वक्त तो हम चेन्नई के चाहने वालों की कम दर्शकों को बीच खेल रहे थे. मिनी चेन्नई के सामने खेला है और हमारी टीम बिल्कुल युवा है. ऐसे दर्शकों को बीच मैच खेलने का मजा ही अलग हो जाता है.”

Tags: IPL 2024, KL Rahul, Ms dhoni

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *