DMCA.com Protection Status टेम्‍बा बावुमा बोले- इस भारतीय खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका से छीन ली जीत – News Market

टेम्‍बा बावुमा बोले- इस भारतीय खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका से छीन ली जीत

टेम्‍बा बावुमा बोले- इस भारतीय खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका से छीन ली जीत

[ad_1]

नई दिल्‍ली. ईडन गार्डन्‍स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान भारत ने न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि टेम्‍बा बावुमा की कप्‍तानी वाली इस टीम को बुरी तरह रौंद दिया. एक मैच पहले रोहित एंड कंपनी ने कुछ इसी स्‍टाइल में श्रीलंका की टीम को भी चारों खाने चित कर दिया था. आज भारत की जीत में पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई. विराट ने नाबाद 101 रन ठोककर साउथ अफ्रीका के सामने इस धीमी विकेट पर ऐसा लक्ष्‍य सेट कर दिया, जिसे बना पाना लगभग असंभव जैसा हो गया था. बाद में जडेजा ने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर अफ्रीकी टीम को हौसले पूरी तरह पस्‍त कर दिए.

देखा जाए तो भारत की जीत में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और 87 गेंदों पर 77 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन विरोधी टीम के कप्‍तान टेम्‍बा बवुमा की नजर में भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा हैं. मैच के बाद उन्‍होंने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, ‘भारत ने पहले 10 ओवर में ही 90 रन ठोक दिए थे. रोहित शर्मा ने पहले ही भारत के लिए इनिंग सेट कर दी थी.’ रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए 24 गेंदों पर 40 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनके बैट से 166 की स्‍ट्राइकरेट से छह चौके और दो छक्‍के आए.

य‍ह भी पढ़ें:- ‘टीम प्रबंधन ने मुझे यही बताया था…’ सचिन की बराबरी कर क्‍या बोले विराट? किंग कोहली की बातें जीत लेंगी दिल

‘इस पिच पर 270 का लक्ष्‍य ही काफी था’
रोहित शर्मा ने अफ्रीकी गेंदबाज मार्को जेंसन और लुंगी एनगिडी की इकोनॉमी बिगाड़ दी थी. हालांकि जल्‍दी-जल्‍दी में हिटमैन और शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी कर ली थी, लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. मैच के बाद रवींद्र जडेजा ने भी कहा, ‘इस पिच पर 270 रनों का स्‍कोर ही काफी था. यह पिच काफी मुश्किल थी. यह गेंदबाजों को काफी टर्न मिल रहा था. यहां ज्‍यादा बाउंस नहीं थी. विराट और मिडल ऑर्डर को इसका श्रेय मिलना चाहिए, जिन्‍होंने इस पिच के साथ अच्‍छे से तालमेल बैठाया.’

Tags: India vs South Africa, Rohit sharma, Temba Bavuma, Virat Kohli, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *