DMCA.com Protection Status ‘टीम प्रबंधन ने मुझे यही बताया था…’ सचिन की बराबरी कर क्‍या बोले विराट? – News Market

‘टीम प्रबंधन ने मुझे यही बताया था…’ सचिन की बराबरी कर क्‍या बोले विराट?

'टीम प्रबंधन ने मुझे यही बताया था…' सचिन की बराबरी कर क्‍या बोले विराट?

[ad_1]

नई दिल्‍ली. विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान आखिर उस इंतजार को खत्‍म कर ही दिया, जो बीते कुछ मैचों से फैन्‍स देखना चाहते थे. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हालांकि सबसे तेज 49 शतकों तक पहुंचने के मामले में सचिन से विराट काफी आगे हैं. अपने जन्‍मदिन पर विराट ने यह कीर्तिमान बनाया. पारी खत्‍म होने के बाद उन्‍होंने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्‍टार स्‍पोर्ट्स से इस उपलब्धि को लेकर बातचीत की.

विराट कोहली ने कहा, ‘यह ऐसा विकेट था जिस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. हमें रोहित और शुबमन से शानदार शुरुआत मिली. मेरा काम इसे जारी रखना था. 10वें ओवर के बाद गेंद ने पकड़ना और घूमना शुरू कर दिया, यह धीमी हो गई और फिर मेरी भूमिका मेरे आसपास खेल रहे अन्य लोगों के साथ गहरी बल्लेबाजी करने की थी. टीम प्रबंधन ने मुझे यही बताया था.’

यह भी पढ़ें:- 2 सेंचुरी, 4 फिफ्टी… विराट ने पोंटिंग को दिखाया आइना, ऐसा क्‍या कह गए थे पूर्व कंगारू कप्‍तान? अब होगा ‘अफसोस’

जन्‍मदिन पर शतक…
विराट ने आगे कहा, ‘मैं खेलने का मौका देने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए भगवान का आभारी हूं. इस महान स्थल पर इतनी बड़ी भीड़ के सामने अपने जन्मदिन पर शतक बनाना बहुत अच्छा है. पिच धीमी है, हमारे पास गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी लाइन-अप भी है, लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी. विकेट अहम होंगे, जल्दी दो विकेट लेने से यह पिच जिस तरह का व्यवहार कर रही है उससे वे दबाव में आ जायेंगे.

'टीम प्रबंधन ने मुझे यही बताया था…' सचिन की बराबरी कर क्‍या बोले विराट? किंग कोहली की बातें जीत लेंगी दिल

हार्दिक की कमी…
विराट ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर ने अच्छा खेला और अंत में हमने कुछ और रन बनाए. एशिया कप के दौरान हमारी काफी बातचीत हुई. हम तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए खेल को आगे ले जाने के लिए यह साझेदारी जरूरी थी. हमारी टीम में हार्दिक नहीं है, इसलिए हमें पता था कि एक या दो विकेट हमें महंगा पड़ सकता है. हमें गहराई तक जाना होगा और मैच को गहराई तक ले जाना होगा.’

Tags: Sachin tendulkar, Virat Kohli, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *