DMCA.com Protection Status जब तक चलने लायक हूं, आईपीएल में खेलता रहूंगा… वनडे में दोहरा शतक लगा चुके बैटर को क्यों देनी पड़ी सफाई – News Market

जब तक चलने लायक हूं, आईपीएल में खेलता रहूंगा… वनडे में दोहरा शतक लगा चुके बैटर को क्यों देनी पड़ी सफाई

जब तक चलने लायक हूं, आईपीएल में खेलता रहूंगा... वनडे में दोहरा शतक लगा चुके बैटर को क्यों देनी पड़ी सफाई

[ad_1]

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 की जो कुछ यादें बरसों बाद भी जेहन में रहने वाली हैं, उनमें से एक मैक्सवेल का दोहरा शतक है. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने इसके कुछ दिन बाद भारत में टी20 मैच में शतक लगाया. कोई शक नहीं कि मैक्सवेल का भारत से गहरा नाता है. उनकी पत्नी भारतीय मूल की हैं और आईपीएल को कोई कैसे भूल सकता है. मैक्सवेल उन चुनिंदा विदेशी क्रिकेटरों में से हैं, जिनका खेल देखने के लिए हर कोई स्टेडियम में पहुंचना चाहता है. मैक्सवेल को भी इसका अंदाजा है. तभी तो उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जब तक मैच चलने लायक हूं, आईपीएल में खेलता रहूंगा.

ग्लेन मैक्सवेल ने भारत से लौटने के बाद एक सप्ताह आराम किया. अब वे मैदान पर लौटने को तैयार हैं. मैक्सवेल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की अगुवाई करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार का फोकस अगले साल वेस्टइंडीज-अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी है, जो आईपीएल 2024 के ठीक बाद होगा. आमतौर पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर किसी बड़ी सीरीज से पहले आईपीएल खेलना पसंद नहीं करते. लेकिन मैक्सवेल के साथ ऐसा नहीं है. उन्होंने साफ कर दिया है, “आईपीएल शायद वह आखिरी टूर्नामेंट होगा, जो मैं हर हाल में खेलना चाहूंगा. मैं आईपीएल तब तब तक खेलता रहूंगा, जब तक चलने-फिरने लायक हूं.’

मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं हमेशा इस पर बात करता रहा हूं कि आईपीएल कितना बेहतरीन टूर्नामेंट है. मैं जिन लोगों से मिला. जिन कोच का सहयोग मिला. जिन इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलाा. इससे मेरे करियर को बहुत फायदा हुआ’

मैक्सवेल आगे कहते हैं, ‘ आप एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के साथ दो महीने साथ रहते हैं. खेलते हैं और खेल पर बात करते हैं. इससे अच्छी सीख कहीं और नहीं मिल सकती. उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और उसके अनुभव का फायदा वेस्टइंडीज में उठाएंगे, जहां की पिच थोड़ी सख्त होती है और स्पिनरों को मदद मिलती है.’

Tags: Glenn Maxwell, IPL, IPL 2024

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *