DMCA.com Protection Status घर में हो या स्‍टेड‍ियम पर… अगर होता है यह तो आपको म‍िल सकते हैं 5000 रुपये, जानें क्‍यों और कैसे? – News Market

घर में हो या स्‍टेड‍ियम पर… अगर होता है यह तो आपको म‍िल सकते हैं 5000 रुपये, जानें क्‍यों और कैसे?

घर में हो या स्‍टेड‍ियम पर... अगर होता है यह तो आपको म‍िल सकते हैं 5000 रुपये, जानें क्‍यों और कैसे?

[ad_1]

मुंबई: वर्ल्‍ड कप के मैचों को लेकर लोगों के बीच खासा जुनून है, ज‍िस तरह से टीम इंड‍िया खेल रही है लोगों को उम्‍मीद है क‍ि आज यानी बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को हराने के बाद टीम इंड‍िया फाइनल मैच भी जीतेगी. वहीं ज‍िस तरह से बैटर वर्ल्‍ड कप में छक्‍के लगा रहे हैं और गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज रहे है तो कभी-कभी कई लोग गेंद से घायल भी हो रहे हैं. हाल ही में एक मैच के दौरान ऐसा मामला सामने आया था. अगर आप भी स्‍टेड‍ियम में मैच देखने जा रहे हैं तो आप अपनी सुरक्षा को और पुख्‍ता कर सकते हैं. अगर मैच के दौरान कोई बैटर छक्‍का मारता है और वो गेंद आपको आकर लगी है तो आप इसके एवज में इंश्‍योरेंस रकम पा सकते हैं. बस इसके ल‍िए आपको बीमा राश‍ि चुकानी होगी. आपको बता दें क‍ि अब इंश्‍योरेंस कंपनी दर्शकों को व्यक्तिगत चोट कवर की पेशकश कर रहे हैं और इन जोखिमों को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं, चाहे वह स्टेडियम में हो या घर के अंदर हो.

इंश्‍योरेंस कंपनी एको का ‘100 ओवर इंश्योरेंस’ 100 रुपये का व्यक्तिगत चोट कवर प्रदान करता है, जिसमें मैच देखने के दौरान लगी चोटों के लिए 5000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. मैच देखने के दौरान सिर्फ एक दिन का कवर होता है. यह कॉम्प्रेहेन्सिव पॉल‍िसी विभिन्न परिदृश्यों को कवर करती है, चाहे वह उग्र भीड़ हो, भावुक प्रशंसक हों, अचानक से आकर बॉल लगना हो, या यहां तक कि घर पर खेल के उत्साह से उत्पन्न कोई आकस्मिक चोट हो. इस इश्‍योरेंस कवरेज में सभी स्थितियां कवर होंगी. बशर्ते कि एक प्रैक्टिसिंग डॉक्टर द्वारा चेकअप और प्रिस्क्रिप्शन होनी जरूरी है.

इंश्‍योरेंस कंपनी एको विश्व कप क्रिकेट मैचों के दर्शकों को व्यक्तिगत चोट कवर की पेशकश कर रहा है. ‘100 ओवर इंश्योरेंस’ पॉलिसी 100 रुपये का कवर प्रदान करती है, जिसमें मैच देखने के दौरान लगी चोटों के लिए 5000 रुपये का भुगतान किया जाता है. कवरेज में भीड़भाड़ वाले स्टेडियम, उत्साही प्रशंसक, अचानक के गेंद आने और यहां तक कि खेल के उत्साह के कारण घर पर चोटें आने के कई कवर इसमें शाम‍िल हैं. पर क्‍लेम लेने के लिए डॉक्टर से चेकअप और उसके द्वारा ल‍िए गई दवाओं का पर्चे होना जरूरी है.

मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में इसी टीम से मिली हार अभी भी भारतीय टीम के जेहन में ताजा होगी. न्यूजीलैंड ने 2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी भारत को हराया था . इस बार भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना जबर्दस्त रहा है कि खिताब का इंतजार खत्म होने की उम्मीद बंधी है. रोहित शर्मा की टीम को बखूबी पता है कि वानखेड़े स्टेडियम पर कोई भी चूक करोड़ों प्रशंसकों के दिल तोड़ देगी. इसी वानखेड़े स्टेडियम पर 2011 में भारत ने 28 साल बाद वनडे विश्व कप जीता था. अपेक्षाओं के भारी दबाव पर भारत को खरा उतरना होगा. कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को पता है कि अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाने पर क्या होता है। उन्हें हालांकि अपने खिलाड़ियों में से नाकामी का भय निकालकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रेरित करना होगा.

भारतीय क्रिकेटप्रेमी दुआ करेंगे कि रोहित टॉस जीते और सही फैसला ले. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम फ्लडलाइट में जल्दी विकेट गंवाती आई है क्योंकि नयी गेंद को जबर्दस्त स्विंग मिलता है. भारत और न्यूजीलैंड के गेंदबाज नयी गेंद से खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे में भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित और शुभमन गिल पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. रोहित अभी तक टूर्नामेंट में 503 रन बना चुके हैं और इस लय को जारी रखना चाहेंगे. गिल ने सात मैचों में 270 रन ही बनाये हैं और वह एक खास पारी खेलना चाहेंगे. विराट कोहली टूर्नामेंट में सर्वाधिक 593 रन बना चुके हैं और वनडे में रिकॉर्ड 50वां शतक बनाने की दहलीज पर हैं. वह भारत की जीत के साथ यह आंकड़ा छूना चाहेंगे. कोहली सेमीफाइनल में जल्दी आउट होने का सिलसिला भी तोड़ना चाहेंगे. वह 2019 और 2015 में सेमीफाइनल में एक रन पर आउट हो गए थे.

भारत को मध्यक्रम के बल्लेबाजों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने उनका बखूबी साथ निभाया है. इस विश्व कप में भारत की सफलता की कुंजी उसके गेंदबाज साबित हुए हैं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास भी ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन जैसे तेज गेंदबाज और बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनेर जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं. बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के पास अनुभव की कमी नहीं है. युवा रचिन रविंद्र 565 रन बना चुके हैं और इस टूर्नामेंट की खोज रहे हैं. डेवोन कोंवे हालांकि पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 152 रन बनाने के बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं. कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल मध्यक्रम की कमान संभालेंगे.

Tags: Cricket world cup, India vs new zealand

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *