DMCA.com Protection Status गांगुली का BCCI पर निशाना, पिच को लेकर उठाए सवाल, क्यों लिए 4 गेंदबाजों के नाम – News Market

गांगुली का BCCI पर निशाना, पिच को लेकर उठाए सवाल, क्यों लिए 4 गेंदबाजों के नाम

गांगुली का BCCI पर निशाना, पिच को लेकर उठाए सवाल, क्यों लिए 4 गेंदबाजों के नाम

[ad_1]

हाइलाइट्स

सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं
गांगुली ने बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया
‘दादा’ ने भारतीय पेस चौकड़ी को सराहा

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत में टर्निंग पिच को लेकर सवाल उठाए हैं. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टर्न लेती पिचों पर अपनी धारदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 6 विकेट झटक डाले. गांगुली पेसर बुमराह की गेंदबाजी को देखकर गदगद हुए और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को घरेलू सीरीज में अच्छा विकेट तैयार करने की सलाह दी है. विशाखापत्तनम में जहां एक ओर इंग्लैंड की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने विकेट चटकाए वहीं भारत की ओर से बुमराह ने सपाट विकेट पर खतरनाक गेंदबाजी कर सबको हैरान कर दिया.

बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोशल मीडिया एक्स डॉट कॉम पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टैग करते हुए लिखा, ‘ जब मैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को गेंदबाजी करते हुए देखता हूं तो मुझे हैरानी होती है कि इंडिया में टर्निंग पिचें तैयार करने की जरूरत क्यों है… हर मैच के साथ मेरा अच्छे विकेट पर खेलने को लेकर विश्वास मजबूत होता जा रहा है.’ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की ओर से बुमराह ने 6 विकेट चटकाए जबकि कुलदीप यादव ने 3 वहीं अक्षर पटेल ने एक शिकार किया.

VIDEO: ना सांप.. ना डॉग.. श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच में अनोखे जानवर ने ग्राउंड में मारी एंट्री, खिलाड़ी रह गए दंग, रोकना पड़ा मैच

कोई नहीं है टक्कर में… सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बने जसप्रीत बुमराह, सपाट पिच पर किया करिश्मा

‘घरेलू पिचों पर बैटिंग क्वालिटी में गिरावट आई है’
सौरव गांगुली ने आगे लिखा, ‘ उन्हें अश्विन, जडेजा, कुलदीप और अक्षर के सहयोग से किसी भी विकेट पर 20 विकेट मिल जाएंगे. घरेलू मैदानों पर पिछले 6-7 वर्षों में पिचों के कारण बल्लेबाजी की क्वालिटी में गिरावट आई इै. अच्छे विकेट बहुत जरूरी हैं. भारत फिर भी 5 दिन में जीतेगा.’

यशस्वी जायसवाल ने खेली 209 रन की पारी
यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 396 रन बनाए. युवा ओपनर जायसवाल ने 290 गेंदों पर 19 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन बनाए. भारत को पहली पारी में 143 रन की लीड मिली. टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 190 रन बढ़त लेने के बावजूद 28 रन से मुकाबले को गंवा दिया था.

Tags: BCCI, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Mohammed siraj, Mukesh Kumar, Sourav Ganguly

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *