DMCA.com Protection Status कोहली को क्यों टारगेट करते हैं हफीज? माइकल वॉन ने VIDEO अपलोड कर बताई सच्चाई – News Market

कोहली को क्यों टारगेट करते हैं हफीज? माइकल वॉन ने VIDEO अपलोड कर बताई सच्चाई

कोहली को क्यों टारगेट करते हैं हफीज? माइकल वॉन ने VIDEO अपलोड कर बताई सच्चाई

[ad_1]

हाइलाइट्स

वॉन ने शेयर किया वर्ल्‍ड टी20 के मैच का वीडियो
इस मैच में विराट ने किया था हफीज को बोल्‍ड
विराट को ‘स्‍वार्थी’ बताने पर हफीज पर बरसे थे वॉन

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) शतकीय पारी को लेकर विराट कोहली को ‘स्‍वार्थी’ बताने के बाद पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez) और इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के बीच का ‘बयान वार’ थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों प्‍लेयर्स के बीच इस ‘जंग’ का ‘दूसरा राउंड’ तब शुरू हुआ जब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में इंग्‍लैंड के बेन स्‍टोक्‍स के शतक पर हफीज ने ट्वीट किया.

इस शतक पर सोशल साइट X पर अपने पोस्‍ट में इंग्‍लैंड के हरफनमौला की तारीफ करते हुए हफीज ने Phrase के इस्‍तेमाल करते हुए लिखा था, ‘Saviour of the Ship (जहाज़ को बचाने वाले) बेन स्टोक्स. दबाव में पारी की शुरुआत करना अच्छा है, लेकिन आखिर में टीम को जीत दिलाने के लिए अधिकतम रन बनाने के आक्राकम इरादे जरूरी थे. स्वार्थी बनाम निःस्वार्थ को समझने के लिए एकमात्र उदाहरण.’

क्‍या WC में बिना हारे चैंपियन बनेगा भारत? दो बड़े टूर्नामेंट में कर चुका ऐसा

जाहिर सी बात है कि स्‍टोक्‍स की तारीफ करते हुए हफीज ने परोक्ष रूप से फिर विराट पर निशाना साधा था. इस पोस्‍ट का जवाब देने में वॉन ने देर नहीं लगाई. उन्‍होंने जवाबी पोस्‍ट दागते हुए लिखा, ‘स्टोक्सी की शानदार पारी, जैसा विराट कोहली ने कोलकाता में एक बेहतर आक्रमण के खिलाफ कठिन पिच पर किया था.’ इसके बाद भी वॉन नहीं रुके उन्‍होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मोहम्‍मद हफीज, मुझे लगता है कि विराट कोहली ने आपको बोल्‍ड किया था!!! क्‍या यही कारण कि आप लगातार उन पर टारगेट करते रहते हैं?’


;

शुभमन गिल के नंबर वन बनने पर दिल हार बैठीं सारा तेंदुलकर, की जमकर तारीफ

बता दें, 30 सितंबर 2012 को आईसीसी वर्ल्‍ड टी20 के कोलंबो में खेले गए मैच में विराट ने मोहम्‍मद हफीज को 15 रन के स्‍कोर पर बोल्‍ड किया था. वॉन ने इसी मैच का वीडियो अपने ट्वीट के साथ पोस्‍ट किया है. भारतीय टीम ने इस मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की थी. मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 19.4 ओवर्स में 128 के छोटे स्‍कोर पर ढेर कर दिया था और बाद में विराट की नाबाद 78 रन की पारी की मदद से टारगेट 17 ओवर में महज दो विकेट हासिल कर लिया था.

‘अच्‍छा परफॉर्म कर रहा, अच्‍छा कमाएगा..’, हसीन जहां का शौहर शमी पर उमड़ा प्रेम

बता दें, हफीज और माइकल वॉन के बीच इस ‘बयान वार’ की शुरुआत तब हुई थी जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट ने नाबाद शतकीय खेलते हुए महान सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.बैटिंग के लिए मुश्किल विकेट पर विराट की इस पारी और उपलब्धि की दुनियाभर के क्रिकेट दिग्‍गज ने खुले दिल से प्रशंसा की थी लेकिन हफीज (Mohammad Hafeez) को विराट की इस पारी में ‘स्‍वार्थी अप्रोच’ नजर आई थी.

मैथ्यूज के भाई ने दी शाकिब को चेतावनी, कहा- श्रीलंका आने पर होगा पत्थर…

हफीज का कहना था कि शतक के करीब पहुंचने के बाद भारतीय पारी के आखिरी क्षणों में विराट ने चौके लगाने के बजाय सिंगल लेकर स्‍कोर को आगे बढ़ाया, यह टीम के हित में खेलने के बजाय उनके स्‍वार्थी स्‍वभाव को दर्शाता है.वॉन ने इस बयान के लिए पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर को आड़े हाथ लिया है और उनके बयान को ‘बकवास’ बताया था.उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा था, ‘कम ऑन हफीज!!! भारत ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 8 टीमों को हराया है.विराट कोहली के अब 49 शतक हैं.उनकी आखिरी पारी बैटिंग के लिए मुश्किल पिच पर एंकर की भूमिका वाली थी.यही नहीं,उनकी टीम 200 से अधिक रन से जीती!!! यह बिल्कुल बकवास बात है.’

Tags: Michael vaughan, Mohammad hafeez, Virat Kohli, World cup 2023



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *