DMCA.com Protection Status कैसे बाबर के आएंगे अच्छे दिन? विराट के बुरे दौर पर करना होगा गौर, पूर्व क्रिकेटर ने दिया गुरुमंत्र – News Market

कैसे बाबर के आएंगे अच्छे दिन? विराट के बुरे दौर पर करना होगा गौर, पूर्व क्रिकेटर ने दिया गुरुमंत्र

9 इनिंग्स.. 204 रन, बाबर के लिए जल्द भुलाने वाला रहा ये साल, कप्तानी भी गंवाई

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम दुनिया में अपनी बल्लेबाजी को लेकर शुमार हैं. यह कहने में गुरेज नहीं होगा कि इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट को एक अलग दिशा दी है. लेकिन 2023 बाबर के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ. बाबर आजम को बतौर कप्तान पहले एशिया कप में करारी हार का सामना करना पड़ा. फिर वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन ने उन्हें कप्तानी से किनारा करने के लिए मजबूर कर दिया. इतना ही नहीं, अब बाबर की फॉर्म उनके लिए मुसीबत बन चुकी है. जिसे लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उन्हें राह दिखाने का काम किया है.

पाकिस्तानी टीम इन दिनों शान मसूद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने उतरी है. कंगारू टीम ने सालों से अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर रखा है. इस सीरीज में बाबर का बल्ला खामोश नजर आया है. उन्होंने 4 पारियों में महज 77 रन ही बनाए हैं. वहीं, वर्ल्ड कप में भी बाबर के बल्ले से महज 3 अर्धशतकीय पारियां ही देखने को मिली थी. जिसके चलते उनकी फॉर्म पाकिस्तान टीम में सवालिया निशान बन चुकी है. पाकिस्तान के पूर्व स्टार स्पिनर मुश्ताक अहमद ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे और बाबर आजम को रेस्ट करने की सलाह दी.

वह हमारे हीरो हैं- मुश्ताक अहमद

मुश्ताक ने क्रिकेट पाकिस्तान को बताया, ‘बाबर ने अभी तक उच्च लेवल का किया है और वह हमारे हीरो हैं. उन्हें दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. हालांकि, उन्हें एशिया कप, विश्व कप हारने और बाद में कप्तानी खोने जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अक्सर हमारी संस्कृति में हम ब्रेक की आवश्यकता को महसूस करने में विफल रहते हैं. अगर मैं वहां होता, तो मैं बाबर को कुछ आराम देने का सुझाव देता.’

IND vs SA: दूसरे टेस्ट के लिए बदल गया समय, जानें कितने बजे से खेला जाएगा केपटाउन टेस्ट, यहां देखें लाइव

उन्होंने आगे कहा, ‘तीन टेस्ट मैच छोड़ें और आगामी सीरीज पर ध्यान केंद्रित करेंय. अगर अगले टेस्ट मैच या वनडे मैच में कुछ नहीं हुआ तो इतना बड़ा खिलाड़ी अचानक हार मान लेगा और नीचे चला जाएगा. कई बार हम छोटी-छोटी सफलताओं के लिए बड़ी उपलब्धियों का त्याग कर देते हैं. बाबर को मानसिक आराम की जरूरत थी क्योंकि वह थका हुआ था. विराट कोहली फॉर्म में नहीं थे, तो उन्होंने ब्रेक ले लिया और तब से उन्हें उतने संघर्षों का सामना नहीं करना पड़ा.’

Tags: Babar Azam, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *