DMCA.com Protection Status एशेज में नहीं चल पा रहा पूर्व नंबर-1 बैटर का बल्ला, लीड्स में भी हुआ खामोश – News Market

एशेज में नहीं चल पा रहा पूर्व नंबर-1 बैटर का बल्ला, लीड्स में भी हुआ खामोश

ENG की टीम में 3 स्पेशल खिलाड़ियों की हुई एंट्री, जानें उनका अबतक का प्रदर्शन

[ad_1]

हाइलाइट्स

मार्नस लाबुशेन को लीड्स टेस्ट में क्रिस वोक्स ने किया आउट
ऑस्ट्रेलिया की स्थिति नाजुक

नई दिल्ली. ‘द एशेज 2023’ ऑस्ट्रेलियाई स्टार बैटर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजर रहा है. पिछले दो मुकाबलों में बुरी तरह से फ्लॉप होने वाले लाबुशेन लीड्स में भी सस्ते में पवेलियन चलते बने हैं. 29 वर्षीय बल्लेबाज को इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अपना शिकार बनाया है. वोक्स ने लाबुशेन को महज 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जो रूट के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

‘द एशेज 2023’ में लाबुशेन का हुआ बुरा हाल:

मार्नस लाबुशेन ने बहुत ही कम समय में बड़ा नाम कमाया है. वह टेस्ट रैकिंग में नंबर वन बल्लेबाज भी रह चुके हैं. फिलहाल वह जारी एशेज में अपनी फॉर्म को लेकर स्ट्रगल कर रहे हैं. लीड्स टेस्ट से पहले शुरूआती दोनों मुकाबलों में भी वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए थे. बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में जहां वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने केवल 13 रन का योगदान दिया था. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में वह 47 और दूसरी पारी में 30 रन बनाने में कामयाब हुए थे.

Tags: Ashes, Chris Woakes, England vs Australia, Marnus Labuschagne



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *