DMCA.com Protection Status ए‍क ही टेस्‍ट में 50, 150 रन व 5 विकेट, दो खिलाड़ी ही कर सके ऐसा, दोनों इंडियन – News Market

ए‍क ही टेस्‍ट में 50, 150 रन व 5 विकेट, दो खिलाड़ी ही कर सके ऐसा, दोनों इंडियन

ए‍क ही टेस्‍ट में 50, 150 रन व 5 विकेट, दो खिलाड़ी ही कर सके ऐसा, दोनों इंडियन

[ad_1]

नई दिल्‍ली. एक ही टेस्‍ट में शतक और पारी में 5 विकेट हासिल करना किसी भी ऑलराउंडर का सपना होता है. टेस्‍ट क्रिकेट के करीब 147 साल के इतिहास में इंग्‍लैंड के इयान बॉथम सर्वाधिक 5 बार यह कारनामा कर चुके हैं जबकि भारत के रविचंद्रन अश्विन ने तीन बार ऐसा किया है. इसी श्रेणी में एक खास उपलब्धि एक ही टेस्‍ट में 50+, 150+ रन बनाने और 5 विकेट हासिल करने की है जिसे टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक दो ऑलराउंडर ही अंजाम दे सके हैं. खास बात यह है कि यह दोनों भारत के हैं और देश के अब तक के सर्वश्रेष्‍ठ ऑलराउंडर माने जाने वाले कपिल देव इसमें शामिल नहीं हैं. भारत के  वीनू मांकड़ और पॉली उमरीगर ने जिन दो टेस्‍ट में इस कारनामे को अंजाम दिया था, उन दोनों में ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

भारत के मूलवंतराय हिम्‍मतलाल मांकड़ उर्फ वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) ने 1952 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट और पॉली उमरीगर (Polly Umrigar) ने 1962 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्‍पेन टेस्‍ट में यह खास कमाल किया था.

IPL 2024: रफ्तार के इन सौदागरों की साख दांव पर, भरोसे पर खरे उतरेंगे या फिर होंगे नाकाम!

वीनू ने पहली पारी में 72,  दूसरी पारी में बनाए थे 184 रन

Vinoo Mankad, Polly Umrigar, R. Ashwin, Ian Botham, Imran Khan, Shakib Al Hasan, एक ही टेस्‍ट में 50, 150 और पांच विकेट, वीनू मांकड़, पॉली उमरीगर, आर. अश्विन, इमरान खान, इयान बॉथम, शाकिब अल हसन

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 1952 में 19 से 24 जून के बीच लॉर्ड्स में हुए टेस्‍ट में भारत ने पहली पारी में 235 और दूसरी पारी में 378 रन बनाए थे. इस स्‍कोर में वीनू मांकड़ का पहली पारी में योगदान 72 और दूसरी पारी में 184 रन का था. भारत की पहली पारी के 235 रनों के जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 537 रनों पर समाप्‍त हुई थी जिसमें वीनू ने 73 ओवर्स में 196 रन देकर 5 विकेट लिए थे. मैच में इंग्‍लैंड को 77 रन का टारगेट मिला था जिसे टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

वीनू मांकड़ की बात करें तो वे दाएं हाथ के बैटर होने के साथ बाएं हाथ से लेग स्पिन बॉलिंग भी करते थे. कई मैचों में भारतीय बैटिंग की वे शुरुआत भी कर चुके हैं. भारत के लिए 44 टेस्‍ट खेलने वाले इस क्रिकेटर ने 31.47 के औसत से 2109 रन (पांच शतक जिसमें दो तिहरे शतक हैं) बनाने के अलावा 32.32 के औसत से 162 विकेट (8 बार पारी में 5 और दो बार मैच में 10 विकेट) हासिल किए.

IPL 2023 में जो प्‍लेयर हुआ खूब ट्रोल, उसके आगे कोहली और रोहित की चमक भी फीकी

पॉली ने पहली पारी में 56 और दूसरी पारी में बनाए थे 172 रन

पॉली उमरीगर दाएं हाथ से बैटिंग और ऑफ स्पिन बॉलिंग करते थे. 1962 में 4 से 9 अप्रैल के बीच पोर्ट ऑफ स्‍पेन में हुए टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज ने पहली पारी में 9 विकेट पर 444 रन (पारी घोषित) का स्‍कोर बनाया था. भारत की ओर से उमरीगर ने 56 ओवर्स में 107 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. इंडीज के 444 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई थी जिसमें पॉली का योगदान 56 रन का था. मैच में फॉलोआन खेलते हुए भारत ने दूसरी पारी में 422 रन बनाए थे जिसमें पॉली ने नाबाद 172 रन का योगदान दिया था. जीत के लिए इंडीज टीम को 176 रनों का टारगेट मिला था जो उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था. पॉली ने भारत के लिए 59 टेस्‍ट खेले और 42.22 के औसत से 3631 रन (12 शतक, इसमें एक दोहरा शतक) बनाने के साथ ही 42.08 के औसत से 35 विकेट (दो बार पारी में 5 विकेट) लिए.

क्रिकेट के ‘बैडबॉय’; कोई अंपायर से उलझा, कोई पुलिस से तो किसी का साथी से पंगा

बारीक अंतर से यह रिकॉर्ड बनाने से चूके थे बॉथम

Vinoo Mankad, Polly Umrigar, R. Ashwin, Ian Botham, Imran Khan, Shakib Al Hasan, एक ही टेस्‍ट में 50, 150 और पांच विकेट, वीनू मांकड़, पॉली उमरीगर, आर. अश्विन, इमरान खान, इयान बॉथम, शाकिब अल हसन

इंग्‍लैंड के इयान बॉथम बेहद बारीक अंतर से एक ही टेस्‍ट में 50 व 150 रन और पांच विकेट की उपलब्धि हासिल करने से चूक गए थे. विश्‍व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक, बॉथम ने 1981 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में पहली पारी में 50 और दूसरी पारी में नाबाद 149 रन बनाने के अलावा 95 रन देकर 6 विकेट लिए थे. एक रन से वे दूसरी पारी में 150 रन के आंकड़े तक पहुंचने से चूके थे.

सचिन तेंदुलकर को स्‍लेज कर रहे थे क्‍लार्क, करारा जवाब देकर सहवाग ने बोलती बंद की

एक ही टेस्‍ट में शतक और 10 विकेट का कमाल सिर्फ 3 खिलाड़ी कर सके
जहां तक एक ही टेस्‍ट में शतक बनाने और 10 विकेट हासिल करने की बात है तो अब तक तीन खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं. इंग्‍लैंड के इयान बॉथम में सबसे पहले 1980 में भारत के खिलाफ बंबई (अब मुंबई) टेस्‍ट में ऐसा किया था. उन्‍होंने पहली पारी में शतक (114 रन) बनाने के अलावा मैच में 13 विकेट (पहली पारी में छह और दूसरी में सात) लिए थे. पाकिस्‍तान के इमरान खान ने 1983 में भारत के खिलाफ फैसलाबाद टेस्‍ट में पहली पारी में 117 रन बनाने के अलावा मैच में 11 विकेट (पहली पारी में 6 और दूसरी में पांच) हासिल किए थे. इसी तरह बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन ने 2014 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ खुलना टेस्‍ट की पहली पारी में 137 रन बनाने के अलावा मैच में 10 विकेट (दोनों पारियों में पांच-पांच) झटके थे.

Tags: Cricket, Indian Cricket Team, Indian Cricketer, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *