DMCA.com Protection Status इंग्लिश गेंदबाज का बयान, हम नहीं, भारत दूसरे टेस्ट से पहले सोच विचार करे – News Market

इंग्लिश गेंदबाज का बयान, हम नहीं, भारत दूसरे टेस्ट से पहले सोच विचार करे

इंग्लिश गेंदबाज का बयान, हम नहीं, भारत दूसरे टेस्ट से पहले सोच विचार करे

[ad_1]

हैदराबाद. भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट जीत के बाद मेहमान इंग्लैंड के हौसले बुलंद हैं. तेज गेंदबाज मार्क वुड का मानना है कि स्पिन की अनुकूल पिच पर इंग्लैंड का परेशान होना पहले से तय निष्कर्ष नहीं है. पहले टेस्ट में हार ने भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट से पहले सोच-विचार करने के लिए काफी कुछ दिया है. इंग्लैंड ने उप कप्तान ओली पोप के शानदार 196 रन और डेब्यू कर रहे स्पिनर टॉम हार्टले के चौथी पारी में 7 विकेट की हैदराबाद टेस्ट में 28 रन की यादगार जीत दर्ज की.

वुड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वे (दूसरे टेस्ट के लिए) कैसी (पिच) तैयार करेंगे. भारत के पास यहां कोई भी विकेट बनाने की क्षमता है. मैंने विश्व कप के मुकाबले और आईपीएल के मैच खेले हैं जहां तेज गेंदबाजी की अनुकूल, सपाट पिच, स्पिन के अनुकूल विकेट होते हैं. उनमें अपनी इच्छानुसार किसी भी तरह का विकेट तैयार करने की क्षमता है. लेकिन अब हमने उन्हें सोचने के लिए कुछ दिया है. यह कोई पहले से तय निष्कर्ष नहीं है कि हम यहां आने वाले हैं और वे हमें स्पिन से पछाड़ देंगे.’’

पोप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की भारतीय स्पिन तिकड़ी के खिलाफ दबदबा बनाया. वुड ने कहा, ‘‘ओली पोप ने शानदार पारी खेली है, उन्हें अब विश्लेषण करना होगा, जैसे हम तब करते हैं जब चीजें अच्छी नहीं होतीं और विश्लेषण करना होगा कि वे कैसे मुकाबला करेंगे. हमने एक मैच जीता है. यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें काफी आगे के बारे में सोचने की जरूरत है.’’

चौंतीस साल के वुड पहले टेस्ट की इंग्लैंड की अंतिम एकादश में एकमात्र तेज गेंदबाज थे और उन्होंने कहा कि जब कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें सूचित किया कि वह संक्षिप्त स्पैल डालेंगे तो उन्हें अजीब लगा. उन्होंने कहा, ‘‘जब हम मैदान पर थे तो उन्होंने (स्टोक्स) शायद एक या दो कहा. मेरा मतलब है, मैंने सोचा था कि मैं दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत भी नहीं कर पाऊंगा. लेकिन यह ‘एक ओवर, बस इतना ही’ जैसा था.’’

वुड ने अंततः मैच में 25 ओवर फेंके लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके विपरीत भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए जिसमें दूसरी पारी में 41 रन देकर चार विकेट भी शामिल थे. वुड ने कहा, ‘‘बुमराह ने जीनियस की तरह गेंदबाजी करके मेरी राह आसान नहीं की. यह कठिन था. यह थोड़ा अजीब था, कभी-कभी थोड़ा अजीब. मैच के दौरान मैं सोचता था कि ‘मैं यहां गेंदबाजी कर सकता हूं’ लेकिन स्पिन नुकसान पहुंचा रही थी.’’

Tags: India vs Engalnd, Mark Wood

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *