DMCA.com Protection Status अरहर दाल खाने के इतने सारे फायदें जानकर हो जायेंगे हैरान, नोट कर लीजिये टेस्टी रेसिपी भी – News Market

अरहर दाल खाने के इतने सारे फायदें जानकर हो जायेंगे हैरान, नोट कर लीजिये टेस्टी रेसिपी भी

अरहर दाल खाने के इतने सारे फायदें जानकर हो जायेंगे हैरान, नोट कर लीजिये टेस्टी रेसिपी भी

[ad_1]

Arhar dal: चिकित्सकों द्वारा ये अक्सर सलाह दी जाती है, कि हेल्दी रहने के लिये रोज हेल्दी खाना भी होना चाहिये, और हेल्दी खाने की परिभाषा में दाल, चावल, सब्जी, रोटी आते हैं. वैसे तो हमारे देश में कई तरह की दालें बनाई जाती हैं, लेकिन ज्यादातर घरों में अरहर दाल जिसे कई लोग पीली दाल के नाम से भी जानते हैं. अरहर की दाल खाने में तो टेस्टी लगती ही है, लेकिन क्या आप इसको खाने के फायदे जानते हैं. इस दाल के सेवन से कई प्रकार की समस्याओं और पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सकता है. आपको बता दें, अरहर दाल में फोलिक एसिड, आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम पाया जाता है. इसके साथ ही इसमें जिंक, कॉपर, सिलेनियम और मेंगनीज जैसे तत्व भी पाए जाते हैं, जिसकी मदद से आपके शरीर का पाचन तंत्र सही रहता है. साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिसकी मदद से आपको वजन कम करने में भी काफी मदद मिलती है. इसके अलावा अरहर दाल हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को भी कंट्रोल करने में मदद करती है. अरहर दाल को आप कई तरह से खा सकते हैं, लेकिन कई लोगों को अरहर की दाल से नुकसान भी हो जाता है. इसलिए अपने डॉक्टर या डाइटीशियन की सलाह लेने के बाद ही ऐसे लोग इस दाल का सेवन करें.

अरहर दाल के फायदे (Benefits of Arhar Dal)

1. वजन कम करने में मददगार
अरहर दाल के सेवन से आपको जल्दी वजन घटाने में मदद मिलती है. दरअसल अरहर की दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिसकी मदद से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और शरीर को आवश्यक तत्व भी मिलते हैं. इसकी मदद से आप जल्दी ही अपना वजन घटा सकते हैं. साथ ही प्रोटीन शरीर की कोशिकाओं के विकास के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है.

2. बीपी करे कंट्रोल
अरहर की दाल में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिसकी मदद से हाई ब्लड प्रेशर को कम किया जा सकता है. यदि आप हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं, तो आपका हृदय रोगों का खतरा भी हो सकता है इसलिए अपने बीपी को कंट्रोल करने के लिए आप अरहर दाल का सेवन कर सकते हैं.

3. पाचन तंत्र बनाए मजबूत
दाल में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जिसकी मदद से भोजन का पाचन आसानी से हो जाता है. साथ ही इसके सेवन से गैस और अपच की शिकायत भी नहीं होती है. यह भोजन के सही पाचन के साथ-साथ ऊर्जा भी प्रदान करता है, जिससे आपका शरीर पूरे दिन चुस्त-दुरुस्त रहता है.

4. डायबिटीज को कम करने में सहायक
अरहर की दाल में मौजूद पोटैशिम ब्लड शुगर को भी कम करने में कारगर होता है. इसमें पाया जाने वाला पोटैशियम एक वैसोडिलेटर के रूप में काम करता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. हालांकि अगर डायबिटीज के साथ कोई अन्य समस्या भी है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही अरहर की दाल का सेवन करें.

5. प्रेग्नेंसी में सहायक
प्रेग्नेंट महिलाएं भी अरहर दाल का सेवन कर सकती है. दरअसल अरहर दाल में फोलिक एसिड पाया जाता है, जो बच्चे के विकास के लिए काफी अहम होता है. ऐसे में आप अपनी स्थिति के अनुसार, डॉक्टर की सलाह पर अरहर दाल का सेवन कर सकते हैं.

अरहर दाल के नुकसान (Side Effects of Arhar Dal)

1. अरहर दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. ऐसे में कुछ खास बीमारियों में अरहर की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है, तो आपको अरहर दाल का सेवन नहीं करना चाहिए.

2. किडनी से संबंधित अगर आपको कोई समस्या है, तो इसमें भी अरहर दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. रात में अरहर दाल के सेवन से बचे क्योंकि रात के समय यह अच्छी तरह से पच नहीं पाती है.

3. अगर आपको दाल खाने के बाद किसी तरह की एलर्जी महसूस हो रही है, तो इसका सेवन न करें.

4. इसके अलावा इसमें कुछ अमीनो एसिड नहीं पाए जाते हैं, तो शाकाहारी लोगों को अरहर की दाल के साथ रोटी या चावल जरूर लेना चाहिए ताकि भरपूर मात्रा में एमिनो एसिड मिल सके.

अरहर दाल का उपयोग (Use of Arhar Dal)

1. दाल बनाने के लिए आप साबुत अरहर दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी दाल से आपको सेहत और स्वास्थ्य दोनों ही मिलते हैं.

2. छिलके रहित अरहर दाल से तड़का दाल बनाई जा सकती है. इससे पाचन तंत्र मजबूत होता है.

3. अरहर दाल को पीसकर, फिर उसे घी में भुन लें, इसके बाद उसमें शक्कर मिलाकर, टेस्टी पराठे बनाए जा सकते हैं.

4. इसके अलावा अरहर की दाल को उबालकर उसकी रसदार सब्जी बनाई जा सकती है.

5. चावल और सब्जी के साथ मिलाकर इसकी स्वादिष्ट खिचड़ी भी बनाई जा सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी बातचीत के आधार पर है. यह एक सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए जरूरत पड़ने पर डॉक्टर्स का परामर्श लें. News 18 किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Tags: Food, Health, Healthy food, Lifestyle

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *