DMCA.com Protection Status अफगानिस्तान ने हमें हर डिपार्टमेंट में पछाड़ा, हमें जैसा खेलना चाहिए… हार के बाद छलका कैप्टन बटलर का दर्द – News Market

अफगानिस्तान ने हमें हर डिपार्टमेंट में पछाड़ा, हमें जैसा खेलना चाहिए… हार के बाद छलका कैप्टन बटलर का दर्द

अफगानिस्तान ने हमें हर डिपार्टमेंट में पछाड़ा, हमें जैसा खेलना चाहिए... हार के बाद छलका कैप्टन बटलर का दर्द

[ad_1]

हाइलाइट्स

मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने सिखाया क्रिकेट का पाठ
जोस बटलर एंड कंपनी विपक्षी टीम के सामने हर विभाग में पिछड़ती नजर आई

नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) शुरू होने से पहले मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड (England) को खिताब जीतने का हॉट फेवरेट बताया गया था. विश्व कप से पहले जोस बटलर (Jos Buttler)  की टीम पिछले डेढ साल से जिस अंदाज में खेल रही थी, उसे देखकर यह कहना अतिश्योक्ति नहीं था कि वह विश्व कप की टॉप 4 टीमों में शामिल है. लेकिन इस टीम ने अभी तक जिस तरह से शुरुआती 3 मैच खेले हैं उसे देखकर क्रिकेट पंडित हैरान हैं. हद तो तब हो गई जब अफगानिस्तान जैसी टीम से इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद कप्तान जोस बटलर का दर्द छलक पड़ा.

अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के हाथों विश्व कप मैच में उलटफेर का शिकार हुए मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उस स्तर पर नहीं खेल पा रही, जैसे खेलना चाहिए. अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को इंग्लैंड को 64 रन से हराया.

ICC Cricket World Cup 2023 में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को चौंकाया

‘हमारे लिए अब हरेक मैच फाइनल की तरह…’ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कंगारुओं को क्या करना होगा? ये है समीकरण

‘हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके’
हार के बाद बटलर ने कहा ,‘यह निराशाजनक है. टॉस जीतने के बाद हमने गेंदबाजी चुनी लेकिन अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. अफगानिस्तान ने हर विभाग में हमें उन्नीस साबित किया. हम उस स्तर पर नहीं खेल पा रहे हैं, जैसे हमें खेलना चाहिए. बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक रहा. अफगानिस्तान के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और मैदान पर वैसी ओस भी नहीं थी जिसकी हमें उम्मीद थी.’

‘हम इससे उबर नहीं सके’
बकौल जोस बटलर ,‘गेंद को असमान उछाल मिल रहा था. उन्होंने स्टम्प पर गेंद डाली और हम अच्छा खेल नहीं पाए. ऐसी हार खलती है और खलनी भी चाहिए. लेकिन हम इससे उबरकर वापसी करेंगे.’

तब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था
विश्व कप में इससे पहले भी कई मौके रहे है जब कमजोर टीमों ने बड़ी टीमों की चुनौती को ध्वस्त किया है. विश्व कप में उलटफेर वाले शीर्ष 10 मैचों की सूची इस प्रकार है. जिम्बाब्वे ने 1983 विश्व कप के लीग चरण के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था.

Tags: Afghanistan, England, Jos Buttler, ODI World Cup

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *